मध्य प्रदेश के मैहर जिले में एक बार फिर खादी के आगे खाकी शर्म सार हो गई है अबकी घटना मैहर जिले का है जहां एक पार्षद पति व भाजपा मंडल उपाध्यक्ष की दबंगई का एक ऐसा वीडियो सामने आया है,जिसमे निर्दलीय पार्षद पति और बी जे पी मंडल के उपाध्यक्ष ने पुलिस कर्मी पर ही हांथ साफ कर दिया है। दरसल मामला दुर्गा प्रतिमा के चल समारोह के दौरान का है जब वार्ड नंबर 12 की निर्दलीय पार्षद अर्चना चौरसिया के पति को उस समय गुस्सा आ गया जब वो चल समारोह में मदहोश होकर नाच रहे थे तभी ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मी गुड्डू यादव ने उन्हें चल समारोह आगे बढ़ाने को कहा तो पार्षद को बात नागवार गुजरी और भड़क कर पुलिस कर्मी को थप्पड़ रसीद कर दिया,पूरे घटना क्रम पर पुलिस ने 24 घंटे बाद तब संज्ञान लिया जब घटना क्रम का वीडियो जब शोसल मीडिया में वायरल हुआ हालाकि पुलिस ने आनन फानन में आरोपी पार्षद पति एवम बी जे पी मंडल के उपाध्यक्ष अरुण चौरसिया को गिरफ्तार कर लाया है और घर से थाने तक परेड भी कराई है।वही इस घटना क्रम ने साबित कर दिया है कि मध्य प्रदेश में खादी के आगे जब खाकी अपनी सुरक्षा की खरे मना रही है तो भला आम जनता की सुरक्षा का क्या होगा।
वाइट– राजीव पाठक सीएसपी