भोपाल, ब्यूरो। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में शुक्रवार को खरगोन जिले में ‘पेसा नियम जागरुकता’ एवं ‘लाड़ली बहना सम्मेलन’ आयोजित हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं बहनों का भाई हूं, उन्हें 1000 रुपये महीने देना उनका आर्थिक स्वावलंबन का कारण बनेगा। मैं बहनों को प्रमाण करता हूं। पेसा जागरुकता पर सीएम शिवराज ने कहा कि पेसा एक्ट जनजातीय भाई बहनों के हित के लिए है, इससे वे सशक्त होंगे। इस मौके पर सीएम शिवराज ने जिले में ₹250 करोड़ से अधिक लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान सभा में मौजूद बहनों से उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना योजना के लिए कागज बनवाने के लिए वो परेशान न हो, सरकार खुद सारे कागज बनवाने की व्यवस्था करेगी। वहीं पेसा नियम को लेकर कहा कि ये किसी के खिलाफ नहीं है, ये हमारे जनजातीय भाई-बहनों को और सशक्त बनाने का प्रयास है। इसके अंतर्गत हमने ग्रामसभा को कई अधिकार दिए हैं
घुटने पर बैठे, बहनों पर फूल बरसाए
बहनों के सामने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अलग ही अंदाज में नजर आए, वे मंच से चलते हुए बहनों के बीच में बनाए गए स्टेज पर पहुंचे और बैठकर कहा कि उनका मकसद बहनों की जिंदगी बदलना है। इसके बाद उन्होंने बहनों पर फूल भी बरसाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि- हमने एक योजना बनाई ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ मुझे लगा कि जिन बहनों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। वे परिवार में छोटी-छोटी चीजों के लिए हाथ न फैलाएं, इसलिए ये योजना बनाई। जिसमें हर महीने एक-एक हजार रुपये यानी साल के 12 हजार और 5 वर्ष में 60 हजार रुपए खाते में डाले जाएंगे।
लाड़ली लक्ष्मी योजना ने सोच बदली
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने बेटियों के लिए कई योजनाएं बनाईं। एक बनाई लाड़ली लक्ष्मी योजना और तय किया कि मध्यप्रदेश में यदि बेटी पैदा होगी तो लाड़ली लक्ष्मी पैदा होगी। बेटी के जन्म लेते ही राशि उसके खाते में डालेंगे और उसकी पढ़ाई-लिखाई का इंतजाम करेंगे। लाड़ली लक्ष्मी योजना में बेटी यदि 5वीं पास करके 6वीं में जाए तो ₹2 हजार, आठवीं से नौवीं में जाए तो ₹4 हजार, 10 वीं पास करके 11 वीं में जाए तो ₹ साढ़े 7 हजार, 11वीं 12वीं में ₹ 6-6 हजार और 21 साल की होने पर ₹ एक लाख मिल रहे हैं।
विवाह के समय बेटी को दी जाएगा 50 हजार का चैक
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमने तय किया कि मध्यप्रदेश में बेटी की शादी में कोई तकलीफ नहीं आने देंगे। इसलिए हमने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना हमने बनाई और बेटी की शादी में ₹ 56 हजार खर्च कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में हमने व्यवस्था बदली है। बेटियों को जो सामान और जेवर देते थे, इसकी व्यवस्था बदलकर अब सीधे ₹50 हजार का चेक बेटी को सौंप दिया जाएगा। ₹ 6 हजार आयोजन में खर्च होंगे।