Friday, December 27, 2024
HomeUncategorizedBenefits Of Clay Water Pot: Benefits Of Clay Water Pot : गर्मियों...

Benefits Of Clay Water Pot: Benefits Of Clay Water Pot : गर्मियों में जरूर पिएं मिट्टी के घड़े का पानी, होते हैं ये 5 बेहतरीन फायदे – know the top 5 health benefits of drinking water from a clay pot

नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

Benefits Of Clay Water Pot : गर्मियों में जरूर पिएं मिट्टी के घड़े का पानी, होते हैं ये 5 बेहतरीन फायदेउत्तर भारत में गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू ही किया था कि बारिश ने लोगों को इससे राहत दे दी, लेकिन तापमान में एक बार फिर से बढ़ोत्तरी हो रही है और लोग तरह-तरह की चीजों का सहारा लेकर गर्मी में अपनी सेहत को दुरुस्त बनाए रखना चाहते हैं। ऐसे में कई लोग अपने गले को और शरीर को ठंडक देने के लिए फ्रिज के पानी को पी रहे हैं।
लेकिन क्या आपको पता है कि मिट्टी के घड़े में स्टोर किए गए पानी को पीना फ्रिज में स्टोर किए गए पानी की अपेक्षा कई गुना ज्यादा लाभदायक होगा। वैज्ञानिकों का भी मानना है कि मिट्टी के घड़े में स्टोर किए गए पानी को अगर गर्मियों में पीने के लिए इस्तेमाल किया जाए तो यह हमारी सेहत के लिए बहुत लाभदायक होता है। आइए अब इससे होने वाले फायदों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

​मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करे

NBT

मेटाबॉलिज्म की प्रक्रिया हमारे शरीर को स्वस्थ बनाए रखने में बहुत बड़ा योगदान निभाती है। यह विशेष प्रकार के केमिकल रिएक्शन करके हमारी बॉडी को सेहतमंद बनाए रखने में बड़ी भूमिका निभाता है। मिट्टी के घड़े में ऐसे विशेष गुण होते हैं जो पानी के द्वारा अवशोषित कर लिए जाते हैं। इस कारण जब हम इसमें रखा हुआ पानी पीते हैं तो यह मेटाबॉलिज्म की प्रक्रिया को दुरुस्त बनाए रखने में प्रभावी रूप से कार्य करता है।

​पेट से जुड़ी समस्याओं का समाधान

NBT

मिट्टी के घड़े में स्टोर किए गए पानी को पीने से सबसे बड़ा फायदा पेट को होता है। यह पेट से जुड़ी कई प्रकार की समस्याएं जैसे कब्ज, एसिडिटी, पेट में ऐंठन को दूर करने के लिए सकारात्मक असर दिखा सकता है। कई वैज्ञानिक अध्ययन में इस बात का दावा भी किया जा चुका है कि मिट्टी के घड़े या फिर मिट्टी से बने हुए बर्तन में स्टोर किए गए पानी को पीने से पेट से जुड़ी कई प्रकार की समस्याओं से राहत पाई जा सकती है।

​डिटॉक्सीकरण के लिए

NBT

डिटॉक्सीकरण के जरिए हम अपने शरीर में मौजूद गंदगी को बाहर करते हैं। इसके लिए लोगों के द्वारा अलग-अलग ड्रिंक का भी सहारा लिया जाता है। वहीं, मिट्टी के घड़े में स्टोर किए गए पानी को अगर पीने के लिए इस्तेमाल किया जाए तो यह शरीर में मौजूद गंदगी को बाहर करने के लिए लाभदायक असर दिखा सकता है। आप चाहें तो इसका सेवन करके इससे होने वाले फायदे को खुद ही महसूस कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : एनर्जेटिक रहने के लिए जरूर पिएं ये ड्रिंक

​पानी ठंडा करने का प्राकृतिक तरीका

NBT

पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना मिट्टी के घड़े में पानी को स्टोर करके बड़ी आसानी से ठंडा किया जा सकता है। मिट्टी से बने हुए घड़े में ऐसी विशेष प्रक्रिया होती है जिसके कारण जब हम इसमें पानी को स्टोर करते हैं तो वह कुछ ही देर में पानी को ठंडा करने लगता है। करीब 2 घंटे बाद अगर आप इस पानी का सेवन करेंगे तो आपको बिल्कुल फ्रिज में रखे हुए पानी जैसे ही ठंडक का एहसास कराएगा। इसके कारण हमारे शरीर को किसी भी प्रकार का स्वास्थ्य जोखिम भी नहीं उत्पन्न होता है। इसलिए आप चाहे तो मिट्टी के घड़े में पानी को स्टोर करके ठंडा भी कर सकते हैं।

​सन स्ट्रोक से बचाए

NBT

एक वैज्ञानिक अध्ययन के अनुसार, इस बात का भी दावा किया जाता है कि गर्मियों में सन स्ट्रोक से बचे रहने के लिए मिट्टी के घड़े में स्टोर किए गए पानी को पीना काफी लाभदायक साबित होगा। प्राकृतिक रूप से ठंडा होने के कारण मिट्टी के घड़े का पानी आपके शरीर को लंबे समय तक ठंडक प्रदान करेगा और आप सन स्ट्रोक की चपेट में आने से बचे रह सकते हैं।

यह भी पढ़ें : कब्ज दूर करने के आसान और घरेलू तरीके


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100