Monday, February 3, 2025
HomestatesChhattisgarhBhilai News In Hindi : Bhilai Durg Coronavirus Latest Update; Chhattisgarh Police...

Bhilai News In Hindi : Bhilai Durg Coronavirus Latest Update; Chhattisgarh Police Trace People Who Came into Contact With Tablighi Jamaat | कॉलोनी में पहुंची पुलिस ने लोगों को कराई म्यूजिकल कसरत, मरकज से लौटने वालों के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट तैयार

  • दुर्ग पुलिस की अनोखी पहल, जुंबा के जरिए लोगों को दिया घर पर फिट रहने का संदेश 
  • तबलीगी जमात से लौटे और उनसे संपर्क में आए लोगों की पहचान कर जांच करवाने की भी तैयारी

दैनिक भास्कर

Apr 02, 2020, 12:45 PM IST

भिलाई. शहर की पुलिस अब लोगों की सुरक्षा के साथ-साथ उनके इम्यून सिस्टम यानी रोगों से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का काम भी कर रही है। पुलिस लोगों को एक्सरसाइज करवा रही है, वो भी घर बैठे-बैठे। यह पहल की है, पुलिस विभाग के अफसरों ने। इस मुहिम के तहत पुलिस लॉकडाउन की वजह से घरों में बंद लोगों की कॉलोनी में पहुंची। लोग अपनी बालकनी में आए, इसके बाद म्यूजिकल अंदाज में सभी से जुंबा कराया गया। नीचे पुलिस अफसर स्टेप कर रहे थे, बालकनी में खड़ी जनता उन्हें फॉलो कर रही थी। करीब 200 परिवारों ने गुरुवार की सुबह इस पहल में हिस्सा लिया। हर्षिल अपार्टमेंट में यह एक्टिविटी पुलिस करवाई। इस मौके पर एएसपी सिटी रोहित झा, डीएसपी गुरजीत सिंह,सीएसपी विवेक शुक्ला ,टीआई नंदिनी जितेंद्र वर्मा , थाना प्रभारी मोहन नगर,प्रधान आरक्षक संतोष मिश्रा समेत कई पुलिस जवानों ने खुद भी एक घंटे कसरत की । 

तबलीगी जमात से जुड़ी लिस्ट तैयार 
तबलीगी जमात से भिलाई आए 8 लोगों ने 7 मार्च से 30 मार्च तक फरीद नगर में मुस्लिम समुदाय के लोगों से मिलना-जुलना जारी रखा। पुरुषों ने वहां की नूर मस्जिद में जमात लगाई और महिलाओं ने आस-पास की बस्तियों मे तकरीर की। इस तरह सभी प्रत्यक्ष तौर पर करीब 260 लोगों के और परोक्ष रूम में 1000 से ज्यादा लोगों के संपर्क में आने का आंदेशा प्रशासन जता रहा है। सभी की लिस्टिंग की जा रही है। देश में अचानक 300 नए कोरोना संक्रमित दिल्ली तबलीगी जमात से मिले हैं। कलेक्टर अंकित आनंद ने बताया कि तबलीगी जमात से लौटने वालों में किसी की भी रिपोर्ट पाजीटिव आने पर वह कांटेक्ट ट्रेसिंग कराएंगे। 

जमात ने कहा- कोरोना से बचने गाइडलाइन का कर रहे पालन
छत्तीसगढ़ जमीयत उलेमा, हिंद व छत्तीसगढ़ तबलीगी जमात के संयोजक मुहम्मद फिरोज खान एवं सय्यद ज़मीर ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर कहा है कि प्रदेश की सभी मस्जिदों मे तबलीगी जमात प्रदेश एवं केंद्र सरकार द्वारा कोरोना महामारी के बचाव हेतु उठाए जा रहे। सभी कदमों का पूरी तरह साथ देते हुए पालन कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि लॉकडाउन के पश्चात, तबलीगी जमात में दिल्ली गया कोई भी सदस्य वापस छत्तीसगढ़ नहीं आया है। केवल खडग़पुर (पश्चिम बंगाल) की एक जमात दिल्ली मरकज़ से होकर 7 मार्च को ही भिलाई आ गई थी। जो लॉकडाउन तथा 19 मार्च को किए गए कोरोना महामारी घोषणा से कई दिनों पहले की बात है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा भी उन तारीखों में प्रदेश के बाहर से आवाजाही पर कोई रोक नहीं लगाई थी। जैसे ही प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी के संबंध मे दिशानिर्देश जारी किए, उसी-पल से सभी मस्जिदों मे इसका पालन सुनिश्चित किया गया। 


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100
slot depo 10k