Wednesday, October 16, 2024
HomeBreaking Newsअमृत' योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश के लिये ₹435 करोड़ की लोक कल्याणकारी...

अमृत’ योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश के लिये ₹435 करोड़ की लोक कल्याणकारी परियोजनाओं के भूमिपूजन एवं लोकार्पण

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने नई दिल्ली से आज ‘स्वच्छता दिवस’ पर वर्चुअल माध्यम से ‘स्वच्छ भारत मिशन’ एवं ‘अमृत’ योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश के लिये ₹435 करोड़ की लोक कल्याणकारी परियोजनाओं के भूमिपूजन एवं लोकार्पण के साथ ही ग्वालियर स्थित आदर्श गौशाला के 100 टन क्षमता के Bio CNG प्लांट का उद्‌घाटन किया।

माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम से भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में आयोजित ‘स्वच्छता दिवस समारोह’ में सहभागिता कर जुड़ने का अवसर प्राप्त हुआ। समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन और अमृत योजना के अंतर्गत ₹250 करोड़ लागत की 19 विकास परियोजनाओं के भूमिपूजन सहित अन्य विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन/लोकार्पण किया। साथ ही, डोर-टू-डोर जाकर कूड़ा उठाने हेतु नगर निगम भोपाल के 125 CNG वाहनों को रवाना किया।

आज मिलीं सौंगातें राज्य के समग्र विकास के लिये स्वच्छता एवं शहरी विकास को पहले की तुलना में और गति प्रदान करेंगी।नगर निगम शासकीय सेवा में कर्तव्य पालन के दौरान दिवंगत 26 कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति के प्रमाण पत्र और ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024’ के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरित किये। इस अवसर पर स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 में उत्कृष्ट रेटिंग प्राप्त करने वाले नगर निगम उज्जैन के 2,115 सफाई मित्रों को सिंगल क्लिक के माध्यम से ₹62,45000 की धनराशि अंतरित की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100