Thursday, September 19, 2024
HomeBreaking Newsभोपाल ADGP का खुलासा: जमातियों से पुलिस में फैला कोरोना

भोपाल ADGP का खुलासा: जमातियों से पुलिस में फैला कोरोना

अब तक 32 पुलिसकर्मियों को हुआ संक्रमण, 22 ठीक हुए

पुकिसकर्मी और उनके परिवार मिला कर 100 लोग क्वारेन्टीन

भोपाल । भोपाल जोन के ADG उपेंद्र जैन ने खुलासा किया है कि दिल्ली से आए जमातियों की वजह से भोपाल के पुलिसकर्मी कोरोना से इनफेक्टेड हुए।

भोपाल पुलिस यम दिनों लोगों से लॉकडाउन का पालन कराने के साथ अपने बल में फैल रहे कोरोना वायरस को लेकर परेशान है। अब तक 32 से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

इसी को लेकर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उपेंद्र जैन ने एक निजी चैनल से बातचीत में खुलासा किया कि दिल्ली की तब्लीगी मरकज से आए जमातियों से पुलिस में कोरोना की चेन बनी। ये जहां रुके थे उस ऐशबाग और जहांगीराबाद क्षेत्र से पुलिस कर्मियों में कोरोना की कहानी शुरू हुई। इन इलाकों मे संक्रमण नहीं था, लेकिन जमातियों के आने की वजह से इलाके में संक्रमण फैला।
पुलिस कर्मी थाने गए, घर गए, स्टाफ से मिले परिजन से मिले साथी पुलिस कर्मियों से मिले, इस तरह से पुलिस और परिजन में कोरोना की लम्बी चेन बनी। जैन के अनुसार एनालिसिस करने पर जमातियों से कोरोना फैलने का पता चला है।
शहर में 32 विदेशी और देशी जमातों की जांच पड़ताल की गई थी। कुल 8 थाने कोरोना से संक्रमित हैं। अब तक 32 से ज्यादा पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं और 100 से अधिक पुलिस तथा उनके परिजन क्वारेन्टीन किए गए हैं। अच्छी बात यह है कि बुधवार को 22 पुलिसकर्मियों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई।

पुलिस कंट्रोल रूम तक पहुंचा वायरस

आज 3 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से एक भोपाल के नए पुलिस कंट्रोल रूम के सायबर विभाग में कार्यरत है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member