श्रमिक स्पेशल ट्रेन पर केंद्र और राज्य में बयानबाजी तेज
रेल मंत्री ने कहा था, छत्तीसगढ़ नहीं दे रहा ट्रेन की परमीशन
रायपुर। कोरोना संकट से सफलतापूर्वक निपटने के लिए दूसरे राज्यों की प्रशंसा पा रहे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल केंद्रीय रेल मंत्री के बयान से खासे नाराज हैं। भूपेश बघेल ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को झूठा करार दिया है।
बघेल ने आज एक बयान में कहा कि ट्रेन चलाने के मामले में गोयल झूठ बोल रहे हैं। छत्तीसगढ़ ने उनसे 30 ट्रेन मांगी हैं और अब तक 9 ट्रेन ही मिली हैं। अब हमारे पास रेलगाड़ी को लेकर कोई अनुमति का प्रस्ताव लंबित नहीं है। रेल मंत्रालय ने जितनी गाड़ियों के लिए परमीशन मांगी दे दी गई है।
बघेल ने कहा कि रेल के लिए दोनों राज्यों की अनुमति लगती है। जिस राज्य से ट्रेन चलनी है और जहां जानी है। कर्नाटक, जम्मू कश्मीर और उत्तरप्रदेश ने अभी तक अनुमति नहीं दी है। इन राज्यों में किसकी सरकार है सब जानते हैं। यह समय राजनीति करने का नहीं बल्कि मिल कर कोरोना वायरस से लड़ने का है।
Consent has to be sought from both states-one sending the train & one receiving it. UP,J&K,Karnataka haven’t given us their consent yet. Whose govt is in all these states? It’s neither the time to do politics nor give challenge. It’s time to fight Corona together: Chhattisgarh CM https://t.co/qzCvh70OTa
— ANI (@ANI) May 16, 2020
गोयल ने लगाए थे अनुमति न देने के आरोप
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा था कि रेलवे रोजाना 300 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को चलाकर कामगारों को उनके घर पहुंचाने के लिए तैयार है, लेकिन मुझे दुख है कि कुछ राज्यों जैसे प.बंगाल, राजस्थान, छत्तीसगढ़, व झारखंड की सरकारों द्वारा इन ट्रेनों को अनुमति नही दी जा रही है, जिससे श्रमिकों को घर से दूर कष्ट सहना पड़ रहा है।
रेलवे रोजाना 300 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को चलाकर कामगारों को उनके घर पहुंचाने के लिये तैयार है, लेकिन मुझे दुख है कि कुछ राज्यों जैसे प.बंगाल, राजस्थान, छत्तीसगढ, व झारखंड की सरकारों द्वारा इन ट्रेनों को अनुमति नही दी जा रही है, जिससे श्रमिकों को घर से दूर कष्ट सहना पड़ रहा है। pic.twitter.com/yolZ4mDGp9
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) May 15, 2020