ईडी से पूर्व सीएम बघेल ने किया सवाल सभी जगह आपने जांच किया , ईसीआर नंबर क्या है तो ईडी के पास कोई ईसीआर नम्बर नहीं हैया इससे स्पष्ट होता है कि विधानसभा में सवाल पूछना क्या है
दुर्ग ब्रेकिंगमौत से नहीं डरता भूपेश बघेल पूर्व सीएम ने ईडी की कारवाई के बाद भरी हुंकारकहा भूपेश ना चुनाव लड़ने से डरता है ना मौत सेवरिष्ठ नेताओं के शहादत का भी किया जिक्र
ईडी के पास 1/7 निवास का सर्च वारंट है विधानसभा जाने की अनुमति भी मांगा ईडी ने मोबाइल भी मांगा , नहीं देने पर फोन से बात करने को मना किया हमारा खेती किसानी का व्यवसाय है 140 एकड़ में खेती करते हैं ईडी ने जितने भी दस्तावेज लिए उसमे पुराने दस्तावेज ले गए हैं कुछ सीएम मैडम वाला फाइल था जहाँ रमन सिंह अभिषेक सिंह का नाम देखते थे चौक जाते थे 33 लाख रुपये नगद मिला , उसे ले गए हैं
दुर्ग बिग ब्रेकिंगभिलाई 3 ईडी कारवाई मामलापूर्व सीएम भूपेश बघेल के निवास से लौटे अधिकारीकंधे में लैपटॉप बैग लेकर लौटते दिखे अधिकारीशराब घोटाला मामले में आज सुबह ईडी ने दी थी दबिश