Saturday, December 21, 2024
HomeBreaking Newsआबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई एक करोड़ 16 लाख का माल किया...

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई एक करोड़ 16 लाख का माल किया जप्त।

शाजापुर के सुनेरा थाना पुलिस और आबकारी विभाग ने देर रात एक बड़ी सफलता हासिल की सुनेरा थाना यूकावत चौकी पर पुलिस और आबकारी विभाग के द्वारा चेकिंग लगाकर वाहनों को चेक किया जा रहा था तभी एक कंटेनर क्रमांक UP 38AT 3932 जो कि सहारनपुर की ओर से आ रहा था जिसको चेक किया तो उस कंटेनर में 1000 मैजिक मोमेंट वोडका की पेटी पाई गई वही दस्तावेज नहीं होने से आरोपी से कुल 1000 पेटियां एवं एक ट्रक कंटेनर को जप्त कर गिरफ्तार किया गया वही मदिरा का अवैध परिवहन किए जाने पर अप क्र, 71/2024 मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क वही 34(2)क के तहत प्रकरण पंजीवाद कर विवेचना में लिया गया। आप को बता दे कि गिरफ्तारशुदा किसका नाम अनवर कमाल पिता मो. नाजिम जाति मुसलमान उम्र 39 साल निवासी 441 दीपसराय थाना नाखासाह जिला संभल उ.प्र.ओर दूसरा आरोपी असमार पिता अंसार जाति मुसलमान उम्र 39 साल निवासी तिमरदासथाना नाखासाह जिला संभल उ.प्र. का बताया जा रहा हैकुल जप्त मश्रुका एक ट्रक कंटेनर व 1000 पेटी विदेशी शराब कुल कीमती 1 करोड 16 लाख रूपये की जब तक किए गए हैंसराहनीय कार्य निरीक्षक गोपाल निंगवाल थाना प्रभारी सुनेरा, उप निरीक्षक अरविंद सिंह तोमर चौकी प्रभारी उकावता, सहायक जिला आबकारी अधिकारी रमेश कुमार पन्द्रे, आबकारी उप निरीक्षक सुरेश पटेल, सहायक उप निरीक्षक दिलीप भिलाला, प्रधान आरक्षक विक्रम, कैलाश, धर्मेंद्र, आरक्षक अरुण, सूर्यप्रताप, शैलेंद्र, रवि, सत्यनारायण, आर. कृष्णा दाँगी, आबकारी आरक्षक अमित शर्मा, सैनिक बाबूलाल, ओमप्रकाश दुबे का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100