एमपी में लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस सहित बीएसपी के नेताओ का अपनी पार्टी से मोह भंग होने के बाद कांग्रेस और बीएसपी के नेताओ का पार्टी छोड़ने का सिलसिला लगातार जारी है।कांग्रेस और बीएसपी को लोकसभा चुनाव में अपने नेताओ के लगातार पार्टी छोड़कर जाने से बड़े झटके लग रहे है।श्योपुर में लोकसभा चुनाव की वोटिंग से पहले कांग्रेस और बीएसपी को झटका लगा है।बीएसपी के मुरैना श्योपुर लोकसभा सीट के प्रभारी पूर्व जनपद अध्यक्ष तुलसीनारायण मीणा ने बीएसपी को करारा झटका दिया है।बीएसपी के मुरैना श्योपुर लोकसभा सीट के प्रभारी तुलसी नारायण मीणा कांग्रेस पार्टी के दो जिला उपाध्यक्षों ने पार्टी छोड़ते हुए बीजेपी ज्वाइन कर ली है।बीएसपी और कांग्रेस नेताओ के साथ करीब उनके दो दर्जन से जायदा समर्थकों ने अपने नेताओ के साथ बीजेपी का दामन थाम लिया है।बीएसपी और कांग्रेस नेताओ ने श्योपुर बीजेपी के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र जाट के साथ ग्वालियर में एमपी विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के सामने बीजेपी ज्वाइन की। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने बीएसपी के मुरैना श्योपुर लोकसभा के प्रभारी पूर्व जनपद अध्यक्ष तुलसीनारायण मीणा के साथ कांग्रेस के दो जिला उपाध्यक्ष के साथ उनके समर्थकों को बीजेपी परिवार में शामिल करते हुए उन्हे पार्टी की सदस्यता दिलवाई।बीएसपी के नेता तुलसी नारायण मीणा के बीजेपी में शामिल होने से एक तरफ बीएसपी की मुश्किल बढ़ गई है तो वही कांग्रेस नेताओ की बात करे तो ये सभी लोग लोकसभा उम्मीदवारों को लेकर नाराज बता रहे थे इन नेताओ के बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस और बीएसपी की मुस्किले भी बढ़ सकती है।
बाइट, सुरेंद्र सिंह जाट भाजपा जिला अध्यक्ष श्योपुर