Tuesday, January 14, 2025
HomeBreaking Newsबिग बॉस की प्रतिभागी चाहत पांडे की माँ की संपत्ति होगी कुर्क,...

बिग बॉस की प्रतिभागी चाहत पांडे की माँ की संपत्ति होगी कुर्क, कोर्ट ने दिया आदेश..

देश भर की सुर्ख़ियो में रहने वाला प्रसिद्ध अभिनेता सलमान खान के शो बिग बॉस के मौज़ूदा सीजन की प्रतिभागी चाहत पांडे के परिवार की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं और उनकी माँ की प्रॉपर्टी कुर्क होगी जिसके आदेश कोर्ट ने दिये है। टी वी सीरियल और फिर आम आदमी पार्टी की नेता बनी चाहत पांडे इन दिनों बिग बॉस की प्रतिभागी बनने के बाद सुर्ख़ियो में हैं लेकिन कोर्ट के इस आदेश ने खलबली मचा दी है जबकि उनकी माँ के नाम कोर्ट ने कुर्की वारंट जारी किया है। दरअसल चाहत पांडे एमपी के दमोह की रहने वाली है, उनकी मां भावना पांडे सरकारी टीचर हैं।

चाहत का केरियर बनाने में उनकी मां का अहम किरदार है और बिग बॉस के मंच से चाहत भी कहती हैं कि उनके लिए उनकी माँ ही सब कुछ है और वो माँ के सपनो को साकार करने टीवी सीरियल की दुनिया मे आई और अब बिग बॉस में आई है। दमोह के एक गाँव मे पली बढ़ी चाहत ने 2023 के एमपी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की टिकिट पर दमोह से चुनाव भी लड़ा लेकिन उनका जादू नही चला और उनकी जमानत जब्त हुई। इस बीच अब उनकी मां की परेशानी बढ़ गई है, चाहत की माँ भावना पांडे के खिलाफ कोर्ट ने कुर्की वारंट जारी किया है। दरअसल भावना पांडे ने एक फायनान्स कंपनी श्रींराम फ़ायनेन्स से एक कमर्शियल व्हीकल फ़ायनेन्स कराया था लेकिन उसकी किश्त जमा नहीं कि जिसे लेकर फ़ायनेन्स कंपनी ने दमोह जिला न्यायालय में एक केस फाइल किया था जिसे लेकर कोर्ट ने आदेश दिया था कि भावना फ़ायनेन्स कंपनी का पैसा जमा करे लेकिन उन्होंने आदेश का पालन नही किया और अब कोर्ट ने उनकी प्रॉपर्टी कुर्क करने के आदेश दिए हैं।

दमोह जिला न्यायालय के न्यायाधीश अमर गोयल के कोर्ट ने इस कुर्की की कार्यवाही के लिए पुलिस की एक टीम भी बनाई है और पुलिस को आदेशित किया है कि वो कुर्की की कार्यवाही में सहयोग करे। आदेश के मूताबिक चाहत पांडे की माँ भावना पांडे को 13 लाख 20 हजार रुपये की राशि फ़ायनेन्स कंपनी को अदा करना है।फ़ायनेन्स कंपनी के अधिवक्ता अनुपम भारती के मूताबिक कोर्ट के आदेश के बाद जल्दी ही कुर्की की कार्यवाही होगी वहीं उनका कहना है कि चूंकि चाहत पांडे बिग बॉस की प्रतिभागी है और उनकी माँ भावना पांडे इस शो में शामिल होने मुंबई जाएगी ऐसी खबर लगी है तो वो कोर्ट में इस बात का आवेदन भी दे रहे हैं कि जब तक कुर्की की कार्यवाही नही हो जाती वो दमोह को छोड़कर कहीं न जा सके कोर्ट ये आदेश भी जारी करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100