सीहोर: , जिले के इछावर विधायक एमपी के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने जिले के इछावर में एक भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे जहां उन्होंने संबोधित करते हुए अपनी उम्र और स्वास्थ्य का हवाला देते हुए अगला चुनाव लड़ने से मना कर दिया, आगे चुनाव नहीं लड़ूंगा।
उन्होंने कहा घुटनों में दर्द रहता है जांच कराई है डाक्टर ने ऑपरेशन करवाने के लिए कहा है लेकिन आखिरी समय तक आपकी सेवा करना हे। वहीं बाद में बोले अभी मेरी उम्र ही क्या है । एक साल 4, महीने ही तो हुए हैं पांच साल के लिए तो बना हूं । उनका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है