पहलगाम आतंकी घटना पर जैनसमाज के राष्ट्रीय संत आचार्य विश्वरत्न सागर सूरीश्वर जी का बड़ा बयान- केवल आतंकवादियों को नहीं बल्कि ऐसी विचारधारा को ही जड़ से समाप्त करने की जरूरत।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर जैन समाज के राष्ट्रीय संत आचार्य देव विश्वरत्न सुरीश्वर जी महाराज ने बड़ा बयान दिया है। जैन संत इन दिनों नीमच में विराजित हैं। उन्होंने कहा कि पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा की गई वारदात की जितनी निंदा की जाए कम है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई तो जरूरी है ही। जैन संत ने कहा पर्दे के सामने आने वाले कुछ लोगों को सजा देना ही काफी नहीं है बल्कि पर्दे के पीछे रहकर आतंकवाद को पोषित करने वालों पर भी बड़ी कार्रवाई की जरूरत है। उन्होंने कहा मेरा मानना है कि आतंकवादियों के साथ इस विचारधारा को ही जड़ से समाप्त करने की अब जरूरत है।