
कलर्स के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के बारहवें सीजन के फिनाले में अब बस कुछ ही दिनों का वक्त बाकी है. जैसे जैसे Bigg Boss 12 के फिनाले की घड़ियां नजदीक आ रही हैं, शो में नए ट्विस्ट लाये जा रहे हैं. अब शो में दीपक ठाकुर, श्रीसंत, दीपिका, करणवीर, रोमिल चौधरी और सुरभि राणा के बीच शो जीतने के लिए टक्कर चल रही है. कल आपने देखा कि हिना खान शो के टास्क BB होटल के लिए बिग बॉस हाउस में आई थी और उन्होंने कुछ मजेदार टास्क घर के सदस्यों से करवाए. वहीं आज रात ‘दिल से दिल तक’ फेम बेहद ही खूबसूरत जैस्मिन भसीन की एंट्री होने वाली है जो घर एक सदस्यों को BB होटल टास्क में कुछ मजेदार टास्क परफॉर्म करवाने वाली हैं.
कलर्स के ट्विटर हैंडल पर आज रात के एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया गया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि जैस्मिन को इम्प्रेस करने के लिए दीपक ठाकुर और करणवीर बोहरा को जमकर पापड़ बेलने पड़ेंगे.जहां सुरभि दीपक ठाकुर से जैस्मिन को इम्प्रेस करने के लिए हर वाक्य के बाद अब्बा जब्बा डब्बा जोड़ने के लिए कहती हैं. तो वहीं जैस्मिन दीपक को शॉर्ट्स पहनकर स्विमिंग पूल में जाकर उनके लिए गाना गाने के लिए कहती हैं. वहीं करणवीर बाहर को जैस्मिन अपने पांव दबाने का टास्क देती हैं जिसे वो बखूबी अंजाम देते हुए नजर आते हैं. तो वहीं दीपिका को डांस करने का टास्क दिया जाता है.आप भी देखिये ये वायरल प्रोमो.
.@jasminbhasin ke BB Hotel mein aane se gharwalon ke chehron par aagayi muskan aur chaaya #BB12 mein khushi ka mahaul! Witness the dhamaal that her tasks create tonight at 9 PM. #BiggBoss12 pic.twitter.com/5MYIwuHaFy
— COLORS (@ColorsTV) December 26, 2018