टीवी की सिमर के नाम से पॉपुलर दीपिका कक्कड़ इब्राहिम ने कलर्स के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 12 के फिनाले में श्रीसंत और दीपक ठाकुर को पछाड़ते हुए शो की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. जहां श्रीसंत फर्स्ट रनरअप बने तो वहीं दीपक तीसरे पर रहे. लेकिन दीपक ने एग्जिट अमाउंट लेते हुए पहले ही फिनाले से एग्जिट ले लिया था.
वहीं पूरे सीजन में दीपिका और श्रीसंत का भाई-बहन वाला रिश्ता सुर्खियों में रहा. फिनाले में स्टेज पर दीपिका और श्रीसंत से सलमान खान ने जब पूछा कि वो शो का विनर किसे देखना चाहते हैं तो इसपर दीपिका ने तुरंत अपना नाम लिया था जबकि श्रीसंत ने दीपिका का नाम लिया. इसके बाद दोनों के रिश्ते के बारे में आम दर्शक कई तरह के कयास लगाने लगे थे.
अब आखिरकार दीपिका को ‘भाई’ श्रीसंत कि याद आ ही गई. टीवी की सिमर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर श्रीसंत के लिए एक इमोशनल पोस्ट हाल ही में शेयर किया है. दीपिका, इस पोस्ट में श्रीसंत के साथ बिताए पलों को याद करते हुए इमोशनल हो गई. दीपिका ने फिनाले के वक्त की अपनी और श्रीसंत की तस्वीर और वीडियो शेयर किया है.
एक्ट्रेस ने ट्वीट कर लिखा- ”सबसे ज्यादा गर्व का पल. क्योंकि टॉप 2 में श्रीसंत-दीपिका थे. थैंक्यू भाई मेरे साथ रहने के लिए. चाहे कैसे भी हालात हो, हम दोनों हमेशा एक दूसरे के साथ रहे. ये हमारी सबसे बड़ी ताकत थी. घर में आपके साथ बिताया हुआ पल याद कर रही हूं.घर में स्टेचू गेम, लड़ाई और साथ में मिलकर खाने को मिस कर रही हूं मैं जिंदगीभर के लिए आपकी बहन रहूंगी.”