Monday, December 23, 2024
HomeSocial ViralBigg Boss 12 Written Update Surbhi Rana Wins Ticket To Finale |...

Bigg Boss 12 Written Update Surbhi Rana Wins Ticket To Finale | Bigg Boss 12 Written Update : सुरभि टास्क जीतकर बनी ‘टिकट टू फिनाले’ की विजेता

Bigg Boss 12 Written Update : सुरभि टास्क जीतकर बनी 'टिकट  टू फिनाले' की विजेता



कलर्स के पॉपुलर शो में जैसे जैसे फिनाले की घड़ी नजदीक आती जा रही है, घर का माहौल और भी गर्म होता जा रहा है. इस हफ्ते की शुरुआत में आपने देखा कि बिग बॉस ने टिकट टू फिनाले टास्क का ऐलान करते हुए घरवालों को इंट्रेस्‍ट‍िंग टास्‍क ‘बिग बॉस फायर स्‍टेशन’ दिया जिसके जरिए घर के सदस्यों को फिनाले वीक में डायरेक्‍ट एंट्री का मौका मिलेगा. इसके बाद बिग बॉस के गार्डन एरिया में फायर ब्रिगेड सेट अप किया जाता है. इस टास्क में सभी प्रतियोगियों को आपस में तय करना था कि वे फिनाले वीक के लिए किसे बचाएंगे.


एपिसोड की शुरुआत में टास्‍क शुरू होता है रोमिल और दीपिका के सामने करणवीर और सुरभि की तस्‍वीर बोर्ड पर रखी जाती है. दीपिका सुरभि को तो और रोमिल करणवीर को बचाना चाहती हैं. लेकिन टास्क के आखिर में दीपिका और रोमिल, सुरभि को बचाते हैं और करणवीर को नॉमिनेट करते हैं.

टास्‍क के बाद करणवीर, दीपिका के बीच बहस हो जाती है. इसके बाद करणवीर और श्रीसंत दोनों ही रोमिल से उन्‍हें सीट देने के लिए कहते हैं. इस बीच श्रीसंत और करणवीर के बीच फिर बहस शुरू हो जाती है. इसके बाद टास्क में सुरभि और सोमी आती हैं. इसके बाद सुरभि और सोमी के सामने सुरभि और रोमिल की तस्‍वीर बोर्ड पर दिखाई जाती है.

सुरभि और रोमिल दोनों ही सोमी से खुद को सपोर्ट करने के लिए कहते हैं. इसके बाद आखिर में सुरभि और सोमी, रोमिल को नॉमिनेट करती हैं.


वहीं दूसरी तरफ दीपक, रोमिल और सोमी से खफा हो जाते हैं और उनकी दोस्‍ती पर सवाल उठाते हैं. यहां तक कि दीपक सोमी द्वारा सुरभि को सपोर्ट करने के फैसले पर भी सवाल उठाते हैं.

टास्‍क फिर से शुरू होता है. श्रीसंत और दीपक के सामने दीपिका और श्रीसंत की तस्‍वीर बोर्ड पर दिखाई जाती है. श्रीसंत कहते हैं कि वह दीपिका को बचाना चाहते हैं जबकि दीपक कहते हैं कि वह श्रीसंत को बचाना चाहते हैं. दोनों दीपिका को बचाते हैं और श्रीसंत को नॉमिनेट कर देते हैं.


टास्क खत्म होता है और बिग बॉस ऐलान करते हैं कि दीपक, सुरभि और दीपिका को फिनाले का टिकट मिलता है.वहीं दूसरी तरफ श्रीसंत अपनी पत्‍नी के लिए केक बनाते हैं, तो रोमिल और दीपक उनका मजाक उड़ाते हैं. दीपक, श्रीसंत को एक गाना डेडिकेट करते हैं और घरवाले उनकी गायकी की तारीफ करते हैं.


बिग बॉस दीपिका, दीपक और सुरभि को एक नया टास्‍क देते हैं जिसमें उन्‍हें हेडफोन्‍स लगाने हैं और दूसरे घरवालों को अपने कड़वी बातें सुनानी थी. बिग बॉस ने ये भी घोषणा कि इस टास्‍क में जो भी विनर होगा, वो कंटेस्टेंट टिकट टू फिनाले जीत जाएगा.टास्‍क शुरू होता है. इसके बाद तीनों फाइनलिस्ट को बाकी घरवालों का गुस्सा झेलना पड़ता है.

टास्क खत्म होते ही बिग बॉस ऐलान करते हैं कि सुरभि ने टास्‍क जीता है और वो टिकट टू फिनाले जीत चुकी हैं. बिग बॉस ये भी बताते हैं सुरभि के अलावा सभी घरवाले नॉमिनेट होते हैं.




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100