छतरपुर जिले के बिजावर थाना क्षेत्र में एक बाईक से अपने घर पाटन जा रहे एक आदिबासी युवक का रास्ता रोककर जनपद पंचायत बिजावर के उपाध्यक्ष पति ने अपने दो सगे भाईयों के साथ मिलकर आदिवासी युवक पर लाठी डंडो से जानलेवा हमला कर दिया। यह आदिवासी युवक राजबहादुर सिंह आदिवासी अपनी मोटर साइकिल पर सवार होकर बिजावर से अपने ग्राम पाटन ओर जा रहा था जैसे ही यह युवक गुलाट के पास पहुंचा वहीं रास्ते में घात लगाकर बैठे जनपद उपाध्यक्ष पति देवी सिंह यादव ,मुलायम सिंह यादव, माधव सिंह यादव ने लाठी डंडों से जम कर मार पीट कर दी जिससे राजबहादुर सिंह आदिवासी गंभीर रूप से घायल हो गया।
जिसे गंभीर हालत में बिजावर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया हैवहीं घायल आदिवासी राजबहादुर सिंह ने बताया है कि एक हरिजन एक्ट के मामले में गवाही देने के कारण उसके ऊपर देवी सिंह और उसके दोनों भाइयों ने मिलकर यह जान लेवा हमला किया है। क्योंकि देवी सिंह के ऊपर पाटन के एक दलित परिवार ने बाजना थाना में हरिजन एक्ट का मामला दर्ज करवाया था और उसी मामले में यह गवाह था जिसको लेकर आज जनपद उपाध्यक्ष ने अपनी दबंगई दिखाते हुए आदिवासी के ऊपर जानलेवा हमला किया है।