Thursday, March 13, 2025
HomestatesChhattisgarhBilaspur News: हाथ में बल्ला लेकर के युवक की बेरहमी से की...

Bilaspur News: हाथ में बल्ला लेकर के युवक की बेरहमी से की पिटाई, साथ में नजर आई युवती

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में गुंडागर्दी आम बात हो गई है. लोग एक-दूसरे पर खुलेआम हमला कर रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो यहां से सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. इस वीडियो में एक शख्स बेट से दूसरे युवक की जमकर पिटाई कर रहा है. पिटाई के दौरान एक युवती भी वीडियो में दिखाई दे रही है. इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस के कान खड़े हो गए हैं. शहर में ध्वस्त होती पुलिसिंग की पोल खोलता ये वीडियो मगर पारा क्षेत्र का बताया जा रहा है. ये वीडियो 29 मिनट का है, जिसे लोग लगातार शेयर कर रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, जिस युवक की पिटाई हो रही है वह सकरी इलाके का आदतन बदमाश है. बताया जा रहा है कि उसने किसी शख्स को जान से मारने की सुपारी ली थी. जब उसकी पिटाई हो रही थी तब उसका किसी युवती से भी विवाद चल रहा था. बताया जा रहा है दोनों के बीच विवाद बढ़ता जा रहा था तो उसे आदतन अपराधी को जानने वाले लोग बीच-बचाव करने पहुंचे. लेकिन, मामले नें कुछ और ही रूप ले लिया और सरेआम बैट से पिटाई होने लगी. देखते ही देखते मामला बड़ा हो गया और बड़ी देर तक इलाके में हंगामा होता रहा. आसपास से गुजरने वाले लोग मूकदर्शक बनकर तमाशा देखते रहे.

इस बात का इंतजार कर रही पुलिस
सोशल मीडिया पर शेयर होता ये वीडियो जिले की पुलिस के पास भी पहुंचा. लेकिन, वीडियो देखने के बाद भी सरकण्डा और सिविल लाइन पुलिस पूरी तरह से अनजान बनी हुई है. पुलिस इस बात का इंतजार कर रही है कि कि कोई एक पक्ष आकर शिकायत दर्ज कराए तो एफआईआर की जाए. ताकि, मामले की गंभीरता से जांच हो सके. उधर, इस मामले में सीएसपी स्नेहिल साहू ने न्यूज 18 से फोन पर बताया कि वीडियो के बारे में उन तक जानकारी पहुंची है. उनके मुताबिक घटना मगर पारा चौक की है, लेकिन अभी तक किसी के जरिये इस पर एफआईआर नहीं कराई गई है. फिलहाल पुलिस की जांच जारी है.

Tags: Bilaspur news, Chhattisgarh news


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k