भोपाल। कभी अपने हुस्न के जलवे दिखा कर करोड़ों रुपये की दौलत जुटाने वाली हनीट्रैप की आरोपी Shweta Vijay Jain के मोहनी रूप उतर गया है। तीन माह से जेल में बंद श्वेता की रंगत उड़ चुकी है। इंदौर जेल से कल भोपाल स्थित इनकम टैक्स ऑफिस लायी गई श्वेता न तो पहले की तरह गोरी दिखीं और न ही वो जलवे थे। वहीं श्वेता की साथी आरती दयाल आज मुंह ढक कर आयकर दफ्तर पहुंचीं। आरती ने मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया। आरती की हालत भी श्वेता जैसी हो गई है। पकड़े जाने से पहले ये महिलाएं मेकअप पर हजारों रुपये खर्च करती थीं। महंगे जिम में कसरत और मालिश कराने की भी वे शौकीन थीं। महंगी लिपिस्टिक और मेकअप सामग्री का प्रयोग करती थीं।