कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बारिश के शुरू होते ही रेंगने वाली मौत का खतरा बढ़ गया है. यहां एक घर में सांप ने दूसरे सांप को ही निगल लिया. इसे देक घर वालों के होश ही उड़ गए. फिर आधी रात वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम के प्रमुख जितेंद्र सारथी ने ज़हरीले सांपों का राजा कहे जाने वाले अहिराज सांप का रेस्क्यू किया. बाकी मोंगरा क्षेत्र के कटई नार में तपट दास नाम के शख्स के घर रात 12.30 बजे पूरा परिवार उस समय दहशत में आ गया जब आंगन में एक जहरीले सांप को दूसरे सांप ने पहले लपेटा. फिर निगल लिया.
फिर क्या था, घर वालों के डर से हाथ पैर फूल गए. फिर घर वालों ने मदद के लिए पड़ोसियों को उठाया पर किसी भी व्यक्ति की सांप को भगाने और उसके पास जानें की हिम्मत नहीं हुई. फिर इसकी जानकारी वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम के प्रमुख जितेंद्र सारथी को दी हई. इसके बाद सारथी ने सांप पर नजर बनाए रखने की बात कहीं.
फिर जितेंद्र सारथी कोरबा से बबाकी मोगरा क्षेत्र पहुंचे. तब तक एक सांप दूसरे सांप को निगल चुका था था. उन्होंने बताया कि यह Banded Krait (अहिराज) सांप हैं जो बहुत ज़हरीला होता हैं, पर बहुत शांत स्वभाव का होने के कारण खतरा कम होता है. इसके बाद उसको रेस्क्यू कर डिब्बे में बंद किया गया, तब जाकर घर वालों ने राहत की सांस ली.
FIRST PUBLISHED : June 29, 2024, 18:27 IST
Source link