रीवा शहर में आरएसएस के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं। ये पोस्टर्स छात्र संगठन एनएसयूआई की तरफ से लगाए गए हैं। जिसका कांग्रेस ने पुरजोर समर्थन किया है। लगाए गए पोस्टर में संघ को संविधान विरोधी बताया गया है। इसके साथ ही कुछ पोस्टर बापू की हत्या से भी जुड़े हुए हैं। जिनमें आरएसएस बैन के नारे लगाए गए हैं। जहां अब लगाए गए पोस्टर को लेकर तनाव की स्थिति निर्मित हो गई है। दरअसल रविवार शाम छात्र संगठन एनएसयूआई ने शहर के प्रमुख चौराहों पर आरएसएस के खिलाफ ये पोस्टर लगाए हैं। अब इन पोस्टर्स को लेकर विरोध के स्वर भी उठने लगे हैं। जहां पूरे मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। उन्होंने कहा कि आरएसएस हमेशा बाढ़,भूकंप और हर आपदा में सेवा के लिए तत्पर रहने वाला संगठन है। जिस तरह से ये पोस्टर गलत संदेश फैलाने और लोगों को भ्रमित करने के लिए शहर में लगाए गए हैं। मैं इस पर कड़ी आपत्ति जताता हूं। इसके साथ ही प्रशासन से मांग करता हूं कि इस तरह के पोस्टर लगाने वाले लोगों पर कड़ी कारवाई की जाए। कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो हम लोगों को कुछ ना कुछ विचार करना पड़ेगा। उधर कांग्रेस की तरफ से वरिष्ठ नेता विनोद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी छात्र संगठन एनएसयूआई के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ी है। मैं इसका पुरजोर समर्थन करता हूं। आरएसएस हमेशा से विवादित संगठन रहा है। इसलिए कांग्रेस की सरकार ने किसी समय में इसे बैन कर दिया था। पोस्टर बैनर लगाना हमारा संवैधानिक अधिकार है।
वीरेंद्र गुप्ता, जिला अध्यक्ष भाजपा
02- विनोद शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता