भोपाल। भाजपा की जन अशीर्वाद यात्रा में सर फुटव्वल की स्थिति बन गई है। सिंधिया ग्वालियर चंबल जाएंगे तो जूते बजेंगे। यह विवादित बयान मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने दिया दिया है। उनके बयान से राजनीतिक हलचल मच गई है। शुक्रवार को भोपाल में मीडिया से चर्चा करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा में ही सबकुछ उजागर हो रहा है। बीजेपी में सर फुट्टवल की स्थिति है। सुरेजवाला ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सिंधिया ग्वालियर चंबल जाएंगे तो जूते बजेंगे। भाजपा में फूट का नतीजा यह है कि राकेश सिंह को प्रभारी बनाकर मंच पर नहीं जाने दिया। मंच में जाने के लिए वीडी शर्मा को बेरीगेट्स से कूदना पड़ रहा है। सुरजेवाला यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि बीजेपी हार का मुंह देखकर बोखला गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बीना में सनातन धर्म पर विपक्षी दलों को घेरने वाले बयान पर पलटवार करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि गोडसे के उत्तराधिकारी अब महात्मा गांधी की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने भारत के लिए सीने पर गोली खाई है। बीजेपी भारतीय परंपरा और संस्कृति को चुनौती दे रही है। सनातन धर्म पर बात करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि सनातन युग युगांतर से है आगे भी रहेगा। आपको बता दें कि विपक्षी दलों का इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल डीएमके के नेता उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को खत्म करने की बात कही थी।