छतरपुर। बागेश्वर धाम पहुंचे बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने महाकुंभ के समापन को लेकर दिया बयान… वैसे तो महाकुंभ सुन रहा हूं कि आज समाप्त हो रहा है लेकिन मेरा जो मानना है मैं जितना देश को देख रहा हूं जो बातें हो रही है मेरे से अभी दो दिन बाद भी दर्शन करा देना मनोज तिवारी ऐसा सोर्स लग रहा है मुझे लग रहा है मेला की व्यवस्था बांस बल्ली रास्ता इसकी की व्यवस्था अभी 6 महीने और करनी पड़ेगी क्योंकि हर व्यक्ति 144 वर्षों के महत्व को उसे जल को अपने माथे से लगाना चाहता है जितने बड़े उत्सव का समापन हुआ है कुशलता से मैं दुनिया में कहीं और उदाहरण नहीं पाता हूं जहां इतने लोग आए हो 15 20 किलोमीटर के घेरे में आए हो और उसके बाद भी सकुशल संपन्न हुआ हो योगी जी मोदी जी अमित शाह जी लेकिन उनके साथ-साथ भगवान को भी बहुत धन्यवाद।
बाइट: मनोज तिवारी, बीजेपी सांसद
छतरपुर। बागेश्वर धाम में कन्या विवाह महोत्सव में सासंद मनोज तिवारी ने कहा वैसे तो देश के बहुत सारे धाम है सबका अपना अपना महत्व है। मगर बागेश्वर बालाजी के धाम को जिस प्रकार से बालाजी ने धीरेन्द्र शास्त्री जी के मार्ग पथ जगाया है वह अद्भुत है। बहुत सारा मैं देश का बहुत सारा कार्यक्रम देखता हूं जहां थोड़ी देर बाद लोग चले जाते है। ये एक ऐसा धाम हैं, में जब भी आया हूं कार्यक्रम चल रहा है जितने लोगों को बुलाने के लिए आपके दो चार करोड़ रुपया खर्च हो जाएंगे उतने लोग तो यहां पंडाल में बैठे रहते है। मंदिर में दर्शन करते रहते है, ओर बीच बीच में जो ये सनातन भाव जग रहा है सनातन का मुख्य धर्म है सेवा 251 बेटियों का विवाह , भैया हम आप सोचिए एक बेटी की शादी करने में माता-पिता टूट जाते हैं 251 बेटियों की शादी हो रही है राष्ट्रपति महोदय सरीख हुई थोड़ी देर पहले प्रधानमंत्री जी कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास करते है, हमको ऐसा लगता है कि सन्यासी बाबा ने जिस धरती को चुनाव आज उसका जो आकाश दिख रहा है हमको आने वाले दिनों में बागेश्वर देश का ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया का एक बहुत बड़ा आध्यात्मिक केंद्र होगा, जहां लोग कहेंगे कि हमने अस्पताल में बहुत मंदिर देखे थे मंदिर में पहली बार अस्पताल भी देखा दवा भी देखी, दुआ भी देखी।
बाइट, मनोज तिवारी, बीजेपी सांसद