पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू के आगमन की तैयारियां देखने बागेश्वर धाम पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, कैंसर अस्पताल के भूमिपूजन की तैयारियों का लिया जायजा*मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने बुधवार को खजुराहो का एक दिवसीय दौरा किया। उन्होंने सबसे पहले संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती के अवसर पर मंदिर में दर्शन-पूजन कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।इसके बाद वे गढ़ा बागेश्वर धाम पहुंचे, जहां बागेश्वर बालाजी के दर्शन किए और पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात की।
यह मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी दौरे की तैयारियों के संदर्भ में थी। प्रधानमंत्री मोदी 23 फरवरी को बागेश्वर धाम में कैंसर हॉस्पिटल के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। और राष्ट्रपति मुर्मू 26 फरवरी को बागेश्वर धाम 251 कन्या विवाह महोत्सव में शामिल होंगी विष्णु दत्त शर्मा ने कार्यक्रम स्थल का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री, विधायक, एसपी, कलेक्टर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सभी तैयारियों की समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बाइट, वीडी शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष