लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार शुरू हो चुके हैं. इसी क्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज डिंडौरी जिले के गाड़ासरई कस्बा पहुंचे यहां पहले उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते के पक्ष में रोड शो किया और फिर कर्मा बाई मंदिर परिसर में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान मंच से संबोधन देते हुए फग्गन सिंह कुलस्ते की जुबान फिसल गई. इसका वीडियो वायरल हो गया.मोहन यादव की मौजूदगी में उन्होंने कहा, विधानसभा चुनाव में बीजेपी 163 सीट दुर्भाग्य से जीत पाई है और डॉक्टर मोहन यादव जी मुख्यमंत्री बने ये हमसे थोड़ी चूक हुई. इसका बदला आपको लेना है।।