आपको बतादें कि पण्डोखर धाम के पीठाधीश्वर गुरुशरण महाराज के सान्निध्य में यहां चल रहे पंडोखर सरकार धाम महोत्सव में गुजरात के प्रसिद्ध श्री गणेश यादव काली कंबल वाले बाबा ने सैंकड़ों शारीरिक रूप से विकलांग और लकवा , ब्लड प्रेशर , शुगर , आदि रोगों से पीड़ित तथा मूक – बधिर स्त्री पुरुष व बच्चों को कंबल ओढ़ाकर अपनी विद्या से अथवा मंत्र चिकित्सा कर लाभ पहुंचाया आपको बतादें कि गुरुशरण महाराज के वाद आज कंबल वाले वावा ने भी देश में पर्चा बनाने वाले वावाओं को चुनौती दी और पण्डोखर धाम में आकर अपना चमत्कार दिखाने के लिए कहा श्री गुरुशरण जी महाराज के शिष्य एवं पंडोखर धाम ट्रस्ट के सचिव मुकेश कुमार गुप्ता ने बतलाया कि आज पण्डोखर सरकार के मुख्य दरबार हाल में प्रसिद्ध काली कंबल वाले बाबा ने क्षेत्र एवं बाहर से आए सैकड़ों दुःखी पीड़ित लोगों का अपनी विद्या से उपचार कर उन्हें लाभ पहुंचाया इस अवसर पर पण्डोखर सरकार धाम पीठाधीश्वर श्री गुरुशरण जी महाराज भी दरबार में उपस्थित थे उन्होंने उपस्थित भक्तों को आशीर्वाद भी प्रदान किया है वहीं आज दूसरे दिन भी इनामी दंगल प्रतियोगिता हुई जिसमें अनेक नामी पहलवानों ने भाग लिया एवं रात्रि में प्रख्यात भजन गायिका शहनाज अख्तर अपने भजनों की प्रस्तुति दी आपको बतादें कि इस महोत्सव में देश के बड़े बड़े संत प्रवचन और कलाकार अपनी प्रस्तुतियां दे रहे हैं इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के गौ रक्षक संत पाटेश्वर धाम पीठाधीश्वर श्री राम बालक दास जी महात्यागी पंडोखर धाम पहुंचे और महोत्सव में भाग लेकर भक्तों को आशीर्वाद दिया।
व्हाइट, काली कंबल वाले बाबा गणेश यादव