खरगोन जबलपुर की निर्माणधीन होटल में गैस लाइन टेस्टिंग के दौरान हुए ब्लास्ट का मामला खरगोन एसडीएम भास्कर गाचले की अगुवाई में प्रशासनिक अमले ने गैस गोदाम, होटलो का किया निरीक्षण खाद्य, नगरपालिका और पुलिस के संयुक्त अमले ने होटलो, एलपीजी गैस एजेंसी गोदामों की जांच कलेक्टर के निर्देश पर सुरक्षा मानकों का कढाई से पालन करने के लिये दिये आवश्यक निर्देश गैस गोदामो संचालको और होटल संचालको की एसडीएम ने कंट्रोल रूम में बैठक भी ली सुरक्षा मानकों के अनुरूप गैस लाइन, पाइप आदि को नियमित बदलने और अग्निशमन यंत्र हमेशा चालू अवस्था में रखने के दिये निर्देश