Sunday, September 8, 2024
HomeBreaking Newsराहुल गांधी को आगे बढ़ाने के लिए सोनिया ने प्रणब मुखर्जी को...

राहुल गांधी को आगे बढ़ाने के लिए सोनिया ने प्रणब मुखर्जी को नहीं बनाया प्रधानमंत्री

नई दिल्ली। देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी द्वारा उनकी जीवन पर लिखी किताब ने लांच होने से पहले ही कांग्रेस के गलियारों में हलचल मचा दी है। शर्मिष्ठा ने वर्ष 2004 में प्रधानमंत्री पद की रेस से जुड़ी बातों का जिक्र है। उन्होंने लिखा, मेरी बाबा से बात हुई थी तो उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी मुझे कभी पीएम नहीं बनाएंगी। आपको बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी की एक पुस्तक में छपे अंश ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। उनकी आने वाली पुस्तक ‘इन प्रणब, माई फादर: ए डॉटर रिमेम्बर्स’ में सोनिया गांधी के प्रधानमंत्री पद की दौड़ से हटने के फैसले के बाद पिता प्रणब मुखर्जी के साथ बात का जिक्र साझा किया गया है। पुस्तक के अंश के मुताबिक, जब शर्मिष्ठा मुखर्जी ने 2004 में उनके प्रधानमंत्री बनने की संभावनाओं के बारे में पूछा तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि नहीं, सोनिया गांधी मुझे प्रधानमंत्री नहीं बनने देंगी। 2004 में लोकसभा चुनाव जीतने वाली सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस की अध्यक्ष के रूप में सोनिया गांधी को प्रधानमंत्री बनने की उम्मीद थी और उन्हें गठबंधन सहयोगियों का पूरा समर्थन प्राप्त था। लेकिन उन्होंने प्रधानमंत्री बनने का दावा छोड़ दिया था, जिसने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया था।
शर्मिष्ठा मुखर्जी ने पुस्तक में लिखा, इस पद के लिए शीर्ष दावेदारों के रूप में डॉ. मनमोहन सिंह और प्रणब के नामों पर चर्चा हो रही थी। मुझे कुछ दिनों तक बाबा से मिलने का मौका नहीं मिला क्योंकि वह बहुत व्यस्त थे, लेकिन मैंने उनसे फोन पर बात की। मैंने उनसे उत्साहित होकर पूछा कि क्या वह पीएम बनने जा रहे हैं। उनका दो टूक जवाब था, नहीं, वह मुझे पीएम नहीं बनाएंगी। वह मनमोहन सिंह होंगे। उन्होंने आगे कहा, लेकिन उन्हें जल्द इसकी घोषणा करनी चाहिए। यह अनिश्चितता देश के लिए अच्छी नहीं है। उन्होंने लिखा, उनके पिता के मन में प्रधानमंत्री न बनाए जाने को लेकर कोई निराशा नही थी। उन्होंने एक पत्रकार से कहा था कि उन्हें सोनिया गांधी से कोई उम्मीद नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k