Monday, December 23, 2024
HomeUncategorizedbridal market in india: कम बजट में इन शहरों से करें शादी...

bridal market in india: कम बजट में इन शहरों से करें शादी की शॉपिंग, ज्वेलरी से लेकर लहंगे तक की टेंशन होगी दूर – best jewellery markets in india

NBT

आजकल की रोजमर्रा वाली जिंदगी में सबसे मुश्किल अगर कोई काम है तो वो है अपनों के लिए समय निकालना। 9 से 5 वाली इस जिंदगी में काम के बीच फुर्सत के पल मिल जाएं तो अपने आप को खुशकिस्मत समझिए। ऐसा उन लोगों के लिए और मुश्किल हो जाता हैं जिनकी या तो नई-नई शादी हुई हो या फिर होने वाली हो। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि इन दिनों शादियों का सीजन चरम पर है। जहां देखो हर कोई शादी के बंधन में बंधने को बेताब है। ऐसे में सबकुछ तो जाता है लेकिन जब बात आती है शादी की शॉपिंग की तो हम सोच में पड़ जाते हैं। सबसे पहले मन में जो सवाल आता है वो ये कि आखिरकार कहां से क्या खरीदें। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे इंडिया के टॉप मार्केट के बारे में जहां से आप अपनी शादी की शॉपिंग कर सकती हैं।

दिल्ली

दिल वालों की दिल्ली के क्या कहने, यहां जो भी एक बार आता है वो बस यही का होकर रह जाता है और ऐसे में बात हो जब शादी की शॉपिंग की तो हम दिल्ली को कैसे भूल सकते हैं। पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक मार्केट से लेकर करोलबाग की तंग गलियों तक शादी का सामान खरीदने के लिए ग्राहकों के अलावा रिटेल कारोबारी भी आते हैं।

NBT

दिल्ली

सदर बाजार: यदि आप फैशन के मामले में कुछ सस्ता और अच्छा चाह रहीं हैं तो आपके लिए दिल्ली का सदर बाजार सबसे किफायती है। जी हां, सदर बाजार में आपको एक से एक दुप्पट्टे साथ ही वेडिंग ज्वेलरी का अच्छा कलेक्शन मिल जाएगा।

चांदनी चौक: चांदनी चौक में कई छोटे-छोटे मार्केट हैं जो अलग-अलग सामान बेचने के लिए प्रसिद्ध हैं। शादी के लिए सहरा खरीदना हो या फिर नोटों का हार, भारी भरकम चूड़ा लेना हो या फिर खूबसूरत कलीरें ये सभी आपको पुरानी दिल्ली उर्फ चांदनी चौक में आसानी से मिल जाएगा। यही नहीं आपको मनीष मल्होत्रा का लहंगा पहनना हो या फिर सब्यसांची का ये यहां 15 से 50 हजार रुपए में मिल जाऐंगे। वहीं बात करें वेडिंग ज्वेलरी को तो इनके कलेक्शन भी यहां भरमार है।

करीना कपूर से लेकर दीपिका पादुकोण तक सभी का फेवरेट है चोकर, यहां जानिए इसे पहनने का सही तरीका

लाजपत मार्केट: शादी के बाद अगर आप सूट सलवार पहनने का मन बना रही हैं तो दिल्ली के लाजपत मार्केट में जाना न भूलें। यहां आपको तरह-तरह फेब्रिक के कपड़ें मिल जाएंगे। वहीं आपको अपने ससुराल वालों को इम्प्रेस करने के लिए अच्छे-अच्छे गिफ्ट्स खरीदना हो तो वो भी यहां उपलब्ध हैं।

जयपुर

जयपुर अपनी समृद्ध परंपरा, सरस-संस्कृति और ऐतिहासिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है। यह केवल एक मात्र शहर है जो तीन ओर से अरावली पर्वतमाला से घिरा हुआ है। जयपुर शहर की पहचान यहां के महलों और पुराने घरों में लगे गुलाबी धौलपुरी पत्थरों से होती है जो यहां के स्थापत्य की खूबी है। अपनी इसी विरासत को समेटे हुए जयपुर के पास हमारी होने वाली दुल्हनों के लिए भी बहुत कुछ है।

NBT

<p>जयपुर <br><span class=

” />

जौहरी बाजार: जौहरी बाजार जयपुर का सबसे पुराना मार्केट है। यहां पर आपको वेडिंग जूलरी से लेकर फुटवेअर्स, हैंडिक्राफ्ट्स तक सब मिल जाएगा। पिंक रंग में रंगी इस बाजार की दुकानों पर हमेशा भीड़ देखने को मिलती हैं। जौहरी बाजार में गोल्ड, सिल्वर, डायमंड और पन्ने के गहनों की डिजाइन में आपको कई वरायटीज मिलेगी। वहीं आप अपने लहंगे में राजस्थानी टच को चाहती हैं तो ये बाजार सिर्फ और सिर्फ आपके लिए ही है।

बापू बाजार: बापू बाजार में आपको ज्वेलरी का एक से एक कलेक्शन मिल जाएगा। ऐसा बिल्कुल भी जरुरी नहीं है कि आप केवल वेडिंग पर्पस से ही इस बाजार में शिरकत करें बल्कि यहां आपको ट्रेडिशनल ड्रेसेस की लिए भी बहुत कुछ मिल जाएगा। वहीं आपका जब खरीददारी से मन भर जाए तो जनाब यहां की सुंदरता और गुलाबी मकानों को देखना न भूलें।

MI रोड: जयपुर की एमआई रोड में आपके लिए वो सब कुछ है जिसको सोचकर आप घर से निकली थीं। यहां आपको आभूषणों के अद्भुत कलेक्शन से लेकर उन्हें रखने के लिए सुन्दर बक्से और बेजल वाले फोटो फ्रेम तक सब मिल जाएंगे। ऐसे में आप अगर अपनी शादी के लिए सुन्दर पैकिंग बक्सों की तलाश में हैं तो एक बार यहां जरूर जाएं।

मुंबई

सपनों की मायानगरी के नाम से प्रमुख मुंबइयां शहर के अपने ही जलवे हैं। यहां कदम रखने वाले हर व्यक्ति की चाह बस सिनेमाई दुनिया की चकाचौंध को छूना हैं, लेकिन अगर आप अपने लिए कुछ बेहतरीन और स्टाइलिश की तलाश में हैं तो भी ये शहर आपका भरपूर साथ देगा। मुंबई में ऐसे कई मार्केट हैं जो जहां आपको अपने लिए सस्ता और अच्छा मिल सकता है।

NBT

मुंबई

हिल रोड: मुंबई की सबसे प्रमुख जगहों में से बांद्रा सबसे ज्यादा नामचीन है। यहां चीजों के किफायती दाम हर वर्ग के लोगों के लिए फेमस है। अब ऐसे में आप चाहें तो बॉलीवुड गलियारे की ज्वेलरी लेलें या फिर उनके द्वारा पहने गए सूट सलवार। यहां पर आपको वो सबकुछ मिल जाएगा जिसकी आपको तलाश है।

लिंकिंग रोड: लिंकिंग रोड में आपको कपड़ो से लेकर ज्वेलरी तक की भरमार पेशकश देखने को मिल जाएगी। यहां आप चाहें तो अपनी शादी के हर फंक्शन के लिए कुछ न कुछ नया ले सकती हैं। अगर आप भी लिंकिंग रोड के आसपास रहती हैं तो खरीददारी के लिए एक बार यहां जरूर जाएं।

डिमांड में हैं ये फ्लोरल मांग टीके से लेकर हथफूल, हल्दी से लेकर संगीत तक खुद को दें खास लुक

फैशन स्ट्रीट: अपने नाम से ही दुनिया की नजरों में अपनी छाप छोड़ने वाला ये मार्किट असल में बहुत पॉपुलर है। फैशन स्ट्रीट में आपको डिज़ाइनर लहंगे से लेकर डिज़ाइनर ज्वेलरी तक सब मिल जाएगा। अगर आपका भी अपनी शादी के लिए अच्छा खासा बजट है तो आप एक बार इस मार्केट का दीदार जरूर कर लें।

कोलकाता

फैशनेबल शहरों में से एक, कोलकाता भारत की बौद्धिक और सांस्कृतिक राजधानी के रूप में हम सभी की नजरों में विकसित होता है। पूर्वी भारत की व्यावसायिक राजधानी के रूप जाने जाना वाला सिटी ऑफ़ जॉय अपनी ललित कला-संगीत, साहित्य और सिनेमा का सबसे बड़ा उत्सव यहां देखने को मिलता है। अपनी शादी में एक से एक महंगे आभूषण पहनने के लिए जाने-जाने वाली बंगाली दुल्हन का हर कोई दीवाना है।

NBT

<p>कोलकाता<br></p>

बागरी मार्केट: कोलकाता में स्थानीय लोगों की खरीदारी के लिए बागरी मार्केट फेमस है। एक ही कतार में ज्वेलरी की बहुत सारी दुकानें आपको खुश करने के लिए काफी हैं। यहां आप शाखापोला से लेकर बंगाली साड़ी तक सबकुछ खरीद सकती हैं।

कैमक स्ट्रीट: अबनिंद्रनाथ ठाकुर सरानी गली के रूप में जानी जाने वाली कैमक स्ट्रीट कोलकाता में केंद्रीय खरीदारी और वाणिज्य का क्षेत्र है। यदि आप इस समय पूरी तरह से आभूषण खरीदने के लिए तैयार हैं, तो कोलकाता में यह जगह आपके काम की है। यहां आप भारी भरकम सेट से लेकर गले तक की चैन को खरीद सकती हैं।

न्यू मार्केट: न्यू मार्केट आपके बजट को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है। यहां आप ज्वेलरी से लेकर खूबसूरत फुटवियर तक सबकुछ खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं इस मार्केट में सामान खरीदने दूर-दूर से लोग आते हैं।


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100