Monday, December 23, 2024
HomeUncategorizedbrides of sabyasachi instagram: lifestyle this bride looks like princess in her...

brides of sabyasachi instagram: lifestyle this bride looks like princess in her wedding dress designed by sabyasachi

1/9

सब्यसाची के शादी के जोड़े में यह दुलहन दे रही दीपिका-अनुष्का को मात

सब्यसाची के शादी के जोड़े में यह दुलहन दे रही दीपिका-अनुष्का को मात

फेमस फैशन डिजाइनर सब्यसाची के डिजाइन किए हुए कपड़े न सिर्फ इंडियन बल्कि दुनिया की कई सिलेब्रिटीज पहने नजर आते हैं। दीपिका पादुकोण से लेकर अनुष्का शर्मा जैसी कई ऐक्ट्रेसेस ने तो अपना शादी का जोड़ा तक सब्यसाची से डिजाइन करवाया था, जिसने उनके दिन को और स्पेशल बना दिया। वैसे ब्राइड्स ऑफ सब्यसाची की लिस्ट में कई कॉमनर्स भी मौजूद हैं।

2/9

ब्राइड्स ऑफ सब्यसाची

ब्राइड्स ऑफ सब्यसाची

इस लिस्ट में ऐड होने वाली नई दुलहन सोनाली बाजवा हैं जिनकी तस्वीरें BRIDES OF SABYASACHI के ऑफिशल अकाउंट पर शेयर की गई हैं।

3/9

शादी के लिए चुना पिंक लहंगा

शादी के लिए चुना पिंक लहंगा

इस दुलहन ने अपने शादी के दिन के लिए रेड कलर न चुनते हुए ब्राइट पिंक कलर के लहंगे को चुना था।

4/9

गोल्डन थ्रेड ऐंड सीक्वंस वर्क

गोल्डन थ्रेड ऐंड सीक्वंस वर्क

दुलहन के ए-लाइन लहंगे पर गोल्डन थ्रेड ऐंड सीक्वंस वर्क किया गया था।

5/9

लहंगे का वर्क था बेहद खूबसूरत

लहंगे का वर्क था बेहद खूबसूरत

लहंगे के फॉल को हेवी लुक देने के लिए बॉर्डर पर खासतौर पर डिजाइन्स बनाई गई थीं, जो उसे रिच लुक भी दे रही थी।

6/9

चोली पर भी सीक्वंस वर्क

चोली पर भी सीक्वंस वर्क

लहंगे की चोली के फ्रंट नेक डिजाइन को राउंडिड स्वीटहार्ट नेकलाइन लुक दिया गया था। इस पर ओवरऑल सीक्वंस वर्क किया गया था जो उसे हेवी लुक दे रहे थे।

7/9

लहंगे के साथ थे दो दुपट्टे

लहंगे के साथ थे दो दुपट्टे

लहंगे के लिए दो दुपट्टे खासतौर पर डिजाइन किए गए थे। एक को लहंगे के डिजाइन से मिलता हुआ बनाया गया था, वहीं दूसरे को पिंक शेड का ही रखते हुए उस पर चेक डिजाइन में वर्क किया गया था। दोनों ही दुपट्टों पर बॉर्डर को हेवी रखने की जगह लाइट रखा गया था।

8/9

कुंदन जूलरी ने दिया रॉयल लुक

कुंदन जूलरी ने दिया रॉयल लुक

जूलरी के लिए मैचिंग पिंक की जगह मरून बीड्स ऐंड स्टोन व कुंदन के हार, कड़े और मांग टीके को चुना गया, जिससे यह गहने लहंगे के कलर में छिप जाने की जगह हाईलाइट हो रहे थे।

9/9

श्रद्धा लुथरा ने किया था ब्राइड का मेकअप

श्रद्धा लुथरा ने किया था ब्राइड का मेकअप

ब्राइडल मेकअप Shradha Luthra ने किया था। श्रद्धा सिलेब्रिटीज का भी मेकअप करती हैं। श्रद्धा भी अपने इंस्टाग्राम पर इस दुलहन की तस्वीरें शेयर की हैं। वहीं ब्राइड की हेयरस्टाइल आर्या रुचि ने की थी। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@Shradha Luthra ऐंड @BRIDES OF SABYASACHI)


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100