Friday, December 27, 2024
HomeThe Worldbritain prime minister boris johnson now shifted to general ward from icu...

britain prime minister boris johnson now shifted to general ward from icu | आईसीयू से बाहर आए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, पिता ने कही ये बात

लंदन: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को लंदन के अस्पताल के गहन देखभाल कक्ष (आईसीयू) के बाहर सामान्य वार्ड में ले आया गया है. हालांकि वह अभी भी यहां के चिकित्सकों की निगरानी में हैं. उनमें कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी.

बता दें कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस के कारण करीब आठ हजार लोगों की मौत हो चुकी है.

डाउनिंग स्ट्रीट ने कहा कि सेंट थॉमस अस्पताल के वार्ड में भर्ती 55 वर्षीय जॉनसन का मनोबल बढ़ा हुआ है. वहीं उनके पिता स्टेनली जॉनसन ने अपने बेटे को आराम करने की सलाह दी है.

डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने गुरुवार को कहा, “प्रधानमंत्री आज शाम  आईसीयू से जनरल वार्ड में आ गए हैं जहां ठीक होने के शुरुआती चरण में उनको करीबी निगरानी में रखा जाएगा. वह अच्छा महसूस कर रहे हैं.”

स्टेनली जॉनसन ने कहा कि उनका पूरा परिवार “बहुत आभारी” है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री आईसीयू से बाहर आ गए हैं. साथ ही कहा कि उनका मानना है कि उनके बेटे की बीमारी ने “पूरे देश को महसूस कराया कि यह गंभीर घटना है.”

स्टेनली जॉनसन ने कहा, “ उन्हें आराम करना चाहिए…उन्होंने सभी के भले के लिए कठिनाइयां उठाईं और हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि आगे फूंक-फूंक कर कदम उठाए जाएं.”

बोरिस जॉनसन की गर्भवती मंगेतर कैरी साइमंड्स ने जॉनसन के आईसीयू से बाहर आने पर ट्विटर पर लिखा कि अब वह अच्छा महसूस कर रही हैं.

कैरी खुद भी क्वारंटाइन में रह रही हैं और उन्होंने पिछले हफ्ते खुद में कोरोना वायरस के लक्षणों की जानकारी दी थी, लेकिन उन्होंने कहा कि वह ठीक हो रही हैं.

ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मृतकों की संख्या 7,978 हो गई है.

मंत्रियों एवं अधिकारियों ने ब्रिटेन की जनता से सामाजिक दूरी के सख्त नियमों का पालन करते रहने की अपील की है, खासकर ईस्टर की छुट्टी के इस समय में, जब यात्रा करना और देश के विभिन्न हिस्सों में दोस्तों एवं परिवारों से मिलना-जुलना एक परंपरा है.

ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने कहा, “पूरा देश अब से अगले तीन हफ्तों के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखने के सख्त निर्देशों का पालन कर रहा है.”

बोरिस जॉनसन ने 23 मार्च को 21 दिनों के लिए आशिंक लॉकडाउन की घोषणा की थी जो अगले सोमवार को समाप्त होने जा रहा है. संकेत हैं कि घातक वायरस से संक्रमण पर लगाम लगाए रखने के लिए इसे आगे भी जारी रखा जा सकता है.

राब ने कहा, ‘‘हम कोरोना वायरस को और मौका नहीं दे सकते कि वह ज्यादा लोगों को मारे और देश को आहत करे.’’ उन्होंने लोगों से अपील की कि वे घरों में ही रहें और केवल आवश्यक कार्यों के लिए बाहर निकलें.

(इनपुट: भाषा )




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100