Friday, November 22, 2024
HomeBreaking News15 लाख से अधिक तेंदू पत्ता तोड़ने वाले भाई-बहनों को पहनाएंगे जूते—चप्पल

15 लाख से अधिक तेंदू पत्ता तोड़ने वाले भाई-बहनों को पहनाएंगे जूते—चप्पल

  • ‘मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना’ के अंतर्गत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वितरित की सामग्री
  • छाता खरीदने के लिए खातों में डाली जाएगी 200 रुपए की राशि
  • जिनके पास धरती के साधन है, उनसे टैक्स लेंगे, जो गरीब है उन्हें सुविधाएं देंगे
  • सिंगरौली जिले में बैगा जनजाति को अति पिछड़ी जनजाति में शामिल किया जाएगा

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगरौली जिले के सरई में ‘मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना’ के अंतर्गत चरण पादुका वितरित की। सीएम ने कहा कि गरीबों के दुःख, तकलीफ दूर करना है इसीलिए आज चरण पादुका भेंट करने आया हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 लाख से अधिक तेंदू पत्ता तोड़ने वाले भाई-बहनों को को पाँव में चप्पल पहनाएंगे, भाइयों को जूते पहनाएं जाएंगे और बहनों को साड़ी भेंट की जाएगी, उसके साथ ही पानी की कुप्पी भी भेंट की जाएगी। सीएम ने आगे कहा कि मेरे सभी बहनों और भाइयों आज हमने संत रविदास जी की यात्रा को प्रारंभ की है। संत रविदास जी कहते थे ऐसा चाहूँ राज मैं, जहाँ मिलै सबन को अन्न, छोट बड़ो सब सम बसै, रैदास रहै प्रसन्न। इसी सोच को हमारी भाजपा सरकार आगे बढ़ा रही है। मेरे लिए और भाजपा के लिए गरीब ही भगवान है, जो दीन-दु:खी हैं, जो गरीब हैं, जो विकास की दौड़ में पीछे रह गए हैं, अगर उनकी सेवा कर ली, तो समझो भगवान की पूजा हो गई। मध्य प्रदेश सरकार आदमी के जीवन को बेहतर बनाने के लिए अनेक कदम उठा रहे है। सीएम ने कहा कि आज हम ये भी तय कर रहे है कि छाता खरीदने के लिए 200 रुपए की राशि आपके खातों में डाली जाएगी। भाई के मुख्यमंत्री रहते कोई बहन नंगे पाँव क्यों रहे ? इसीलिए तुम्हारे पाँव में चप्पल हो ये हमारा संकल्प है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां पर 268 ग्राम सभाएं है जो तेंदू पत्ता तोड़ने का काम कर रही हैं। हमने जल, जंगल और जमीन का अधिकार आदिवासी को दिया है। स्व-सहायता समूह के माध्यम से अनेक काम हो रहे हैं।

सिंगरौली को दी यह सौगातें

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया कि सिंगरौली जिले में बैगा जनजाति को अति पिछड़ी जनजाति में शामिल कर लिया जाएगा। जिले के सरई में बाईपास बनाया जाएगा। शासकीय महाविद्यालय बरगा और सरई में विज्ञान और कॉमर्स की भी क्लासेस शुरू की जाएंगी। हम धीरे धीरे माडा, रजमिला और सरई में सीएम राइज स्कूल 2 चरणों में देने का काम करेंगे बाकि आपने जो और चीजें मांगी हैं, उसका परीक्षण करेंगे। उप तहसील बना देंगे। निवास में महाविद्यालय भी प्रारंभ किया जाएगा।

गांव—गांव पहुंचेगी साड़ी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री चरण पादुका’ योजना के तहत आपके गाँव में आपकी साड़ी पहुँचेगी, आपकी चप्पल पहुँचेगी, बैंक खाते में 200 रुपए पहुंचेंगे, भाइयों के पाँव में जूते पहनाने के लिए जूते की व्यवस्था की जाएगी और पानी की कुप्पी पहुँचेगी। सीएम ने कहा कि सामाजिक न्याय कहता है कि जिनके पास धरती के साधन है, उनसे टैक्स लेंगे और जो गरीब है उन्हें सुविधाएं देने का काम करेंगे।

प्रधानमंत्री जी नि:शुल्क दे रहे राशन

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी सभी को नि:शुल्क राशन उपलब्ध करवा रहे है। हम भी प्रदेश में गरीब को पांच किलों राशन उपलब्ध करवा रहे है। सीएम ने ऐलान किया कि मध्यप्रदेश की धरती पर कोई गरीब ऐसा है जिसके पास रहने की जमीन नहीं है उन्हें मुख्यमंत्री भू-आवास योजना के अंतर्गत जमीन दूँगा, जहाँ सरकारी होगी वहाँ सरकारी जमीन दूँगा, किसी भी गरीब को जमीन के बिना नहीं रहने दूँगा।

बहनों को 3 हजार रुपये महीने दिये जाएंगे

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बहनों तुम्हें कोई तकलीफ नहीं हो इसीलिए मैंने ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ शुरू की है। बहनों को 1 हजार रुपए प्रतिमाह दिए जा रहे हैं। इस पैसों को बढ़ाकर धीरे-धीरे 3 हजार रुपए करूँगा। सीएम ने कहा कि ये पैसा नहीं, बहनों का मान और सम्मान है। ये साधारण योजना नहीं है, ये योजना तुम्हारी मान, सम्मान और आत्मविश्वास बढ़ाने वाली योजना है। अपनी बहनों की आमदनी हर महीने कम से कम 10,000 रुपये करने का संकल्प शिवराज भैया ने लिया है। स्थानीय निकाय के चुनाव में बहनों को आधी सीटों पर चुनाव लड़ने का अधिकार दिया।

बेटी की तरफ कोई आंख उठाएगा तो फांसी पर लटका देंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने लाड़ली बहना सेना बनाने का काम किया है जो महिलाओं से सम्बंधित योजनाओं को लागू करने का काम करेगी। लाड़ली बहना सेना के अंतर्गत छोटे गाँवों में 11 और बड़े गाँवों में 21 बहनों की सेना बनेगी। अगर बिटिया की तरफ कोई गलत नजर से देखेगा तो उसको सीधा फांसी के फंदे पर लटका दिया जाएगा। एक बात और सुन लेना उसके घर को भी मामा बुलडोजर चलवाकर साफ कर देगा। जेल तो जाएंगे ही हम ऐसे नहीं छोड़ेंगे।हमने दारू के अहातों को बंद करने का काम किया है।

कांग्रेस ने न बिजली दी, न पानी, न सड़क

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने ना तो बिजली, सड़क और पानी दिया, ये देना का काम भाजपा की सरकार ने किया है। हम जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर में जल देने का काम कर रहे हैं। कांग्रेस 18% ब्याज पर किसानों को कर्जा देती थी, हम जीरो परसेंट ब्याज पर कर्जा देने का काम कर रहे है। सभी व्यवस्था और सुविधाएं देने का काम करेगी तो बीजेपी की सरकार ही करेगी। सीएम राइज स्कूल खुल रहे है जहाँ आधुनिक शिक्षा दी जा रही है। जिन बच्चों ने 12 वीं की परीक्षा में 75% से अधिक अंक लाए हैं उन्हें लैपटॉप देने का काम किया है। जो विद्यार्थी अपने गाँव में 12वीं में टॉप करेगा उन्हें हम ई-स्कूटी देंगे। बेटा-बेटी का चयन मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज में होगा तो उनकी फीस मम्मी-पापा नहीं मामा भरवाएगा। सीएम ने कहा कि 1 लाख पदों पर सरकारी भर्ती जारी है साथ ही 50 हजार पदों पर ओर नई सरकारी भर्ती निकालूँगा। मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में हमने तय किया है कि हर काम सीखने वाले युवा को काम सीखने के लिए 8 हजार रुपए प्रतिमाह देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100