Saturday, March 15, 2025
HomePoliticsBsp Breaks Ties With Inld Joint With Saini Lsp Pa | मायावती...

Bsp Breaks Ties With Inld Joint With Saini Lsp Pa | मायावती की पार्टी BSP ने INLD से रिश्ता तोड़ा, सैनी की LSP से नाता जोड़ा



बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने शनिवार को हरियाणा के मुख्य विपक्षी दल आईएनएलडी से अपना करीब नौ महीने पुराना गठबंधन तोड़ लिया और एलएसपी से नाता जोड़ने की घोषणा की. एलएसपी बीजेपी के बागी सांसद राज कुमार सैनी की पार्टी है. ओम प्रकाश चौटाला के नेतृत्व वाली इंडियन नेशनल लोक दल (आईएनएलडी) को चौटाला परिवार में चल रही पारिवारिक कलह के बीच जींद उपचुनाव में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. पार्टी के उम्मीदवार उम्मेद सिंह रेढू की जमानत तक जब्त हो गई.

हरियाणा में बीएसपी लोकसभा की 8 सीटों पर चुनाव लड़ेगी

बीएसपी हरियाणा के प्रभारी मेघराज ने पत्रकारों से कहा, बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री के निर्देशों पर बीएसपी ने आज आईएनएलडी से गठबंधन खत्म कर दिया और लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी (एसएसपी) से गठबंधन कर लिया. नई व्यवस्था के तहत बीएसपी और एलएसपी आगामी लोकसभा चुनाव और हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ेगी. मेघराज ने बताया कि हरियाणा में बीएसपी लोकसभा की 8 और एलएसपी दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी हरियाणा विधानसभा चुनाव में 35 सीटों पर और एलएसपी 55 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी.

दुष्यंत तथा दिग्विजय चौटाला ने जननायक जनता पार्टी बना ली थी

बीएसपी ने बीते शुक्रवार को संकेत दिया था कि अगर आईएनएलडी एकजुट रहने में विफल रही तो वह उससे अपनी राहें अलग कर लेगी. चौटाला परिवार में पारिवारिक झगड़े के बाद अजय चौटाला और उनके दो बेटों दुष्यंत चौटाला तथा दिग्विजय चौटाला ने पिछले साल जननायक जनता पार्टी बना ली थी. कुरुक्षेत्र से बीजेपी के बागी सांसद सैनी ने पिछले साल लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी बनाई थी और उनके उम्मीदवार ने जींद उपचुनाव में आईएनएलडी के रेढू के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया था.

आईएनएलडी और बीएसपी ने पिछले साल अप्रैल में गठबंधन किया था

सत्तारूढ़ बीजेपी ने जींद उपचुनाव में जीत दर्ज की जबकि जननायक जनता पार्टी के दिग्विजय सिंह चौटाला दूसरे नंबर पर रहे थे. आईएनएलडी और बीएसपी ने पिछले साल अप्रैल में गठबंधन किया था जिसे सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी दल कांग्रेस दोनों ने सुविधा का विवाह बताया था. गठबंधन करने के बाद दोनों दलों ने 2019 का लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ मिलकर लड़ने की घोषणा की थी.




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k