कमलनाथ से भी समर्थन के बदले मांगती रही थीं मंत्री पद
दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले की पथरिया सीट से बसपा विधायक राम बाई को अब शिवराज मंत्रिमंडल में जगह चाहिए। उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे बीजेपी नेताओं द्वारा उन्हें मंत्री बनाने का वादा करने का जिक्र कर रही हैं।
शिवराज सरकार में मंत्रिमंडल गठन की कवायद के बीच बीएसपी विधायक रामबाई की मंत्री पद की चाहत फिर उजागर हुई है। (देखें- वीडियो)
वीडियो में रामबाई ने किया दावा मध्यप्रदेश से लेकर दिल्ली तक के बीजेपी के नेताओं ने मंत्री बनाने का दिया था वचन। उन्होंने बीजेपी नेताओं को वचन पूरा करने की नसीहत दी है। राम बाई ने कहा सब ने बोला है मंत्री बनाएंगे पर राजनीति है देखो इसमें क्या होता है।
इससे पहले वे 15 महीने चली कांग्रेस की कमलनाथ सरकार में भी लगातार मंत्री बनाने की मांग करती रही थीं। सत्ता संग्राम के बीच दिल्ली गए बागी कांग्रेस विधायकों की पहली टीम में वे भी शामिल थीं। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के कहने पर युवा नेता और तत्कालीन सरकार में मंत्री जयवर्द्धन सिंह और जीतू पटवारी उन्हें मानेसर के होटल से वापस लाए थे।