- केंद्रीय वित्त मंत्री ने अपना दूसरा आम बजट पेश किया
- पेश किए गए बजट पर विपक्ष ने मोदी सरकार को घेरा
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना दूसरा आम बजट सदन में पेश किया है. मोदी सरकार 2.0 के दूसरे बजट पर विपक्ष की तीखी प्रक्रिया आनी शुरू हो गई है. अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर चुनौतियों का सामना कर रही मोदी सरकार पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी और आनंद शर्मा ने तंज कसा है.
#WATCH Live: FM Nirmala Sitharaman presents Union Budget 2020-21 (source: LS TV) https://t.co/5D2tasLNgN
— ANI (@ANI) February 1, 2020
अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट करके कहा ‘दुश्मन न करे दोस्त ने जो काम किया है, साल भर का गम, गरीबों पर जुल्मो सितम, फिर से जनता को इनाम दिया है.’ वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा कि निर्मला सीतारमण बजट का गणित समझाने में विफल रही हैं. 4.8% की जीडीपी वृद्धि के साथ 2024 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य एक पाइप ड्रीम है.
दुश्मन न करे दोस्त ने जो काम किया है
साल भर का गम
गरीबों पर जुल्मो सितम
फिर से
जनता को ईनाम दिया है | #Budget2020 #BudgetSession2020 #NirmalaSitharaman
— Abhishek Singhvi (@DrAMSinghvi) February 1, 2020
Goal of 5 Trillion dollar Economy by 2024 with a GDP growth of 4.8% is a pipe dream . To achieve that requires uninterrupted double-digit GDP growth. #Budget2020
— Anand Sharma (@AnandSharmaINC) February 1, 2020
ये आकांक्षाओं का बजट: निर्मला
निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में कहा कि लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की सरकार को बहुमत मिला, 2019 के चुनाव नतीजे हमारी नीतियों पर मिले जनादेश हैं. लोगों ने हमारी सरकार पर भरोसा जताया है, ये बजट देश की आकांक्षाओं का बजट है.
Budget 2020 Speech LIVE Updates: मिडिल क्लास को बड़ी राहत, 15 लाख तक की सालाना कमाई पर टैक्स घटा
Health Budget 2020: कस्बों तक पहुंचेगी आयुष्मान, 2025 तक टीबीमुक्त भारत का लक्ष्य
वित्त मंत्री ने अपने भाषण में कहा कि हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर आगे बढ़ रही है. भारत आज दुनिया में बढ़ती हुई अर्थव्यवस्थाओं की अगुवाई क रहा है. 2014 से 2019 के बीच मोदी सरकार की नीतियों की वजह से 284 बिलियन डॉलर की FDI आई, जिसने कारोबार को बढ़ाया.
जल्द दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, बनाए जाएंगे 100 हवाई अड्डे
वित्त मंत्री ने कहा कि देश में इंफ्रास्ट्रकचर को बढ़ावा देने के लिए सरकार बड़ा निवेश करेगी. इसके तहत मॉर्डन रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डे, बस स्टेशन, लॉजिस्टिक सेंटर्स बनाए जाएंगे. इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों को अपने स्टार्टअप में युवाओं को जोड़ने से अपील की जाएगी. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे, चेन्नई-बेंगलुरु एक्सप्रेस-वे को जल्द ही पूरा किया जाएगा.