शहडोल से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ नशे के खिलाफ ब्योहारी पुलिस की बड़ी कार्यवाही देखने को मिली है, पुलिस ने 5 लाख से अधिक की मात्रा मे नशीली दवाईया जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।*वीओ:-* दरअसल ब्योहारी पुलिस ने आरोपी संजू गुप्ता ने घर मे 210 नग नशीली आनरेक्स कफ सिरफ सहित 47,334 नशीली टेबलेट जिसकी कीमत लगभग 5 लाख रूपये बतायी गयी है अपने घर पे अवैध रूप से बिक्री के लिए रखी थी।पुलिस ने दबिश देकर मौके पर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के पास से भारी मात्रा मे इस खेप को जब्त किया है। बता दे पुलिस को इस कारोबार की जानकारी मुखबिर से प्राप्त हुई जिसपर पुलिस ने 10 सदस्यीय टीम गठित कर कार्यवाही को अंजाम दिया है।
मामले पर थाना प्रभारी ब्योहारी अरुण पाण्डेय ने बताया कल दिनांक को हमें मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कस्बा ब्योहारी वार्ड क्रमांक 14 राम मंदिर मोहल्ला निवासी संजीव कुमार गुप्ता अपने घर में अवैध रूप से आनरेक्स कफ सिरफ एवं भारी मात्रा मे नशीली दवाईया बिक्री कर रहा है, सूचना पर पुलिस द्वारा विशेष टीम गठित कर मौके पर जाकर दबिश दी गई, टीम भी दबिश के दौरान आँखे फटी रह गयी, मौके पर संजीव गुप्ता के पास से भारी मात्रा में नशीली टैबलेट व कैप्सूल जिनकी संख्या लगभग 47,000 टेबलेट से अधिक है तथा 210 नग सीसी ऑनरेक्स कफ सिरफ बरामद हुई है, इन दवाइयों की अंतराजयीय बाजारू कीमत 5 लाख रुपयों से अधिक है, मामले पर नशीला पदार्थ जप्त करते हुए आरोपी संजीव गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है तथा नशे के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया गया है इसके पीछे कौन-कौन है इसकी भी पुलिस पड़ताल कर रही है।*बाइट:-* अरुण पाण्डेय थाना प्रभारी ब्योहारी जिला शहडोल (म. प्र)