नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में हिंसक प्रदर्शन हुआ था, जिसमें दर्जन भर लोगों की मौत हो गई थी. प्रदर्शनकारियों की मौत पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अफसोस जाहिर किया. उन्होंने कहा, 'बसपा हिंसक प्रदर्शन आदि के हमेशा विरूद्ध रही है, लेकिन पिछले कई दिनों से देश के अधिकांश भागों में व खासकर उत्तर प्रदेश में जो CAA व NRC के विरोध में हिंसक घटनाएं हुई हैं, यह अति-दुःखद व दुर्भाग्यपूर्ण हैं.'
मायावती ने कहा, 'इस दौरान बिजनौर सहित कई जिलों में जो लोग मारे गए हैं. पार्टी इस दुःख की घड़ी में उनके साथ खड़ी है तथा जो लोग गिरफ्तार किए गए हैं. उनकी सही जांच-पड़ताल करके निर्दोषों को जरूर छोड़ा जाए. यह सरकार से मांग है व कानून भी यही कहता है.'
Source link