नागरिकता संशोधन कानून (सीएए), राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के खिलाफ जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्र संसद मार्च निकालेंगे. जामिया को-आर्डिनेशन कमेटी की अगुवाई में दोपहर 12 बजे छात्र संसद मार्ग के लिए रवाना होंगे. जामिया के गेट नंबर 7 पर छात्र डटे हुए हैं और 24 घंटे धरने पर बैठे रहने का ऐलान किया है.
इससे पहले चुनाव के मद्देनजर जामिया कोर्डिनेशन कमेटी ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया के गेट नं. 7 से जारी धरना प्रदर्शन को एक दिन के लिए हटने का फैसला किया था.
बता दें कि जामिया में छात्र नागरिकता कानून के खिलाफ महीनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन के दौरान जामिया के समीप दो बार फायरिंग की घटना हो चुकी है.