बिलासपुर। नागरिकता संशोधन बिल का लगातार विरोध हो रहा है। पश्चिम बंगाल में उलुबेड़िया स्टेशन में हावड़ा शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस में पथराव हुआ है। हालांकि घटना में किसी के हताहत की खबर नहीं हैं। लेकिन विरोध से यात्रियों में दहशत है।विरोध प्रदर्शन के चलते ट्रेन करीब 6 घंटे की देरी से बिलासपुर पहुंची, जिसके बाद ही यात्रियों ने राहत की सांस ली। बता दें कि CAB को लेकर पूर्वोत्तर राज्यों में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। असम में कई जगहों में आगजनी की घटनाएं हुई है। वहीं, पश्चिम बंगाल में भी कई जगहों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इन घटनाओं को रोकने के लिए भारतीय सेना मोर्चा संभाले हुए हैं। यात्रियों ने बताया कि करीब 200-300 की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन में पथराव किया है।
CAB का विरोध: पश्चिम बंगाल में हावड़ा शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस में पथराव, यात्रियों में दहशत
