देवास । मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी देवास कलेक्टर कार्यालय में जिला योजना समिति की बैठक में पहुंचे जहां पर भाजपा सासंद भी मौजूद थे इसी बीच मंत्री जी ने सासंद के बीच कहासुनी हुयी और मंत्री जीतू पटवारी ने उन्हे बैठक से बाहर करने की धमकी दे डाली। इस पर भाजपा नेता डा. हृदेश वाजेपयी ने कहा कि मध्य प्रदेश कैबिनेट के मंत्री जीतू पटवारी ने सत्ता के अहंकार में डूब कर अपनी मर्यादा स्वयं खंडित की । उन्होंने देवास कलेक्टर कार्यालय में बैठक के दौरान बड़ी अभद्रता के साथ एक अनुसूचित जाति वर्ग से आने वाले सांसद का जो उनसे कम उम्र के भी है, अपमान किया और साथ ही साथ उन्हें बैठक से भी बाहर जाने की धमकी दी जो कि निंदनीय है और मध्य प्रदेश की राजनीति का एक शर्मनाक चेहरा उनकी दबंगई के रूप में सामने आया है।