छतरपुर।23 फरवरी को बागेश्वर धाम पीएम नरेन्द्र मोदी करेगे कैंसर अस्पताल का भूमिपूजन,इससे पहले बाबा बागेश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का बडा बयान ,मंदिर के चढावे और उनकी कथा की दानराशि से होगा बालाजी कैंसर अस्पताल का निमार्ण ,देश को लोगो को भी पता चलना चाहिए की मंदिर के चढावे से शिक्षा और अस्पताल का निमार्ण हो सकता है ,यदि यह सब जगह शुरु हो जाये तो देश विश्व गुरू बनने से कोई नही रोक सकता।
बाईट-धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री -पीठाधीश्वर