देवास जिले के उदय नगर के पास में सड़क हादसा… कार और बाइक आपस में टकराए.. टकराने से बाइक और कार में लगी भीषण आग..घटना में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई.. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल… कार और बाइक आपस में टकराई जिसके कारण.. यह भीषण हादसा हुआ… इतना ही नहीं टकराने के बाद दोनों गाड़ीयां जलकर खाक हो गई है.. देवास जिले के उदय नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सड़क हादसे में… बाइक सवार की मोके पर ही मौत हो गई है जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल है.. जिन्हें इंदौर रिफर कर दिया गया है… … घटना उस समय हुई…जब तेज रफ्तार से कार उदयनगर बागली मार्ग पर आ रही थी.. तभी कार तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित हो गई..सामने आ रही मोटरसाइकिल से कार अचानक टकरा गई… जिसके चलते यह भीषण हादसा हुआ.. कार और मोटरसाइकिल इतनी जोर से आपस में टकराई की…. दोनों गाड़ियों में अचानक आग लग गई.. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और दोनों गाड़ियों को आग ने खाक कर दिया.. इस बीच इस घटना में… बाइक सवार की मौत हो गई है जबकि दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है…. इतना भीषण हादसा कैसे हो हुआ… फिलहाल पुलिस इसकी जाँच में जुटी है
बाइट सृष्टि भार्गव एसडीओपी बागली