Sunday, December 22, 2024
HomestatesMadhya Pradeshरंगीले थानेदार पर अपहरण और दुष्कर्म का मुकदमा, जबरदस्ती मांग भरने का...

रंगीले थानेदार पर अपहरण और दुष्कर्म का मुकदमा, जबरदस्ती मांग भरने का आरोप- Case of kidnapping and rape registered against TI

मध्यप्रदेश के धार जिले के गंधवानी थाना प्रभारी पर बलात्कार व अपहरण का प्रकरण दर्ज किया गया है। TI को उसकी पत्नी ने शासकीय आवास पर एक युवती के साथ पकड़ा था। लड़की के घर वालों ने पुलिस को शिकायत की है कि TI ने जबरदस्ती उसकी मांग भर कर शादी की थी।
धार जिले के गंधवानी थाने के आरोपी निरीक्षक नरेश कुमार सूर्यवंशी द्वारा 7 फरवरी को एक पीडिता की बहन की तलाक की बात को लेकर पीड़िता को शासकीय आवास पर बुलाकर कमरे मे बंद रख कर पीड़िता के इच्छा के विरुध्द खोटा काम करने व किसी के बताने पर जान से मारने की धोंस देने पर गुरुवार को प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी थाना प्रभारी के विरुद्ध धारा 376 376(2) (क)(i) 376(2) (क)(ii) 343 506 भादवि मे प्रकरण दर्ज हुआ है आरोपी फरार है।

थानेदार की शादी की फोटो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100