आरोपी की जल्द गिरफ्तारी हो सकती है. (Demo Pic)
एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा का कहना है कि रायगढ़ पुलिस कोरोना के संक्रमण को रोकने पूरी मुस्तैदी के साथ डटी हुई है. इस वैश्विक महामारी को लेकर गंभीर लापरवाही बरतने पर एफाईआर (FIR) हुई है.
दरअसल, जनपद पंचायत बरमकेला में सहायक ग्रेड 2 के पद पर पदस्थ हरिप्रसाद पटेल का एक करीबी युवक 17 मई को दिल्ली से बिलासपुर ट्रेन से आया. फिर बिलासपुर में अपने रिश्तेदार को बुलाकर बाइक से ग्राम गोबरसिंहा पहुंचा. गोबरसिंहा पहुंचने के बाद गांव वालों को जानकारी हुई कि दिल्ली से आए व्यक्ति को घर में ही रखा गया है. गांव वालों के विरोध करने पर हरिप्रसाद पटेल ने उस करीबी को एक परिचित के घर भेजा और होम क्वारंटाइन का टैग को घर के बाहर लगा दिया. बताया जा रहा है कि वो रोज अपने करीबी युवक से मिलने भी जाता और उसे खाना पहुंचाता था.
स्थानीय अधिकारियों को नहीं दी थी सूचना
मामले का पता चलने के बाद गांव वाले आपत्ति करने लगे, तब हरिप्रसाद पटेल ने अपने करीबी युवक को बीच बस्ती स्थित क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया लेकिन बरमकेला तहसीलदार या किसी अन्य अधिकारी को इस बात की जानकारी नहीं दी. सरकार की एडवाइजरी के अनदेखी करते हुए हरिप्रसाद दिल्ली से लौटे शख्स के संपर्क में रहा. बताया जा रहा है कि वो जनपद कार्यलाय भी आता-जाता रहता था. क्वारंटाइन किए गए शख्त का सैंपल जांच के लिए भेजा गया, रिपोर्ट पॉजिटिव आई. फिर हरिप्रसाद और बाकी लोगों का भी सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया. बताया जा रहा है कि सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.बरमकेला तहसीलदार ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की. वहीं इस मामले में एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा का कहना है कि रायगढ़ पुलिस कोरोना के संक्रमण को रोकने पूरी मुस्तैदी के साथ डटी हुई है. इस वैश्विक महामारी को लेकर गंभीर लापरवाही बरतने पर एफाईआर हुई है. पूरे मामले की जांच जारी है. दोषी पाए जाने पर दूसरे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी. मालूम हो कि कोरोना मरीज मिलने वाले जगहों को कंटेनमेंट जोन सरकार ने घोषित किया है. यहां नियम तोड़ने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें:
Unlock 1.0: रायपुर की सड़कों पर फिर दौड़ेगी 378 सिटी बसें, सरकार ने तय किए सख्त नियम
COVID-19 Update: छत्तीसगढ़ में एक्टिव केस 427, 500 से ज्यादा संक्रमित, 7 मरीज हुए डिस्चार्ज
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायगढ़ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: June 2, 2020, 10:50 AM IST