Monday, December 23, 2024
HomestatesUttar PradeshCBSE देगा फ्री ऑनलाइन टीचर ट्रेनिंग, जानें इस प्रोग्राम के बारे में...

CBSE देगा फ्री ऑनलाइन टीचर ट्रेनिंग, जानें इस प्रोग्राम के बारे में – cbse free online teaching program know about board plan tedu

कोविड- 19 के संक्रमण को लेकर देश भर में 17 मई तक लॉकडाउन घोष‍ित क‍िया गया है. ऐसे में बच्चे घरों में बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं. पहली बार देश में आई इस समस्या के बाद ऑनलाइन श‍िक्षा एक मूलभूत विषय बन गई है.

इसी को देखते हुए सीबीएसई (CBSE) अपने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) के माध्यम से ऑनलाइन टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू कर रहा है. सीबीएसई ने अपने पहले शुरू किए गए पायलट टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम की सफलता के बाद टीचर्स के लिए ये ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू करने का निर्णय लिया है. पायलट प्रोग्राम में सीबीएसई ने 500 से अधिक मुफ्त ऑनलाइन ट्रेनिंग सत्र आयोजित किए थे. इन सभी सत्र में 35 हजार से ज्यादा टीचर्स और प्रधानाचार्यों ने हिस्सा लिया था.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के जरिये बोर्ड टीचर्स को बेहतर तरीके से पढ़ाने और अच्छे रिजल्ट लाने के तरीके बताएगा. इस ट्रेनिंग सत्र के जरिए टीचर्स एक अलग तरह की टीचिंग मेथोडोलॉजी को सीखेंगे. इसके अलावा माहौल के हिसाब से हो रहे नए डेवलपमेंट के लिए वो अपनी स्किल भी बेहतर कर सकेंगे. इस ऑनलाइन टीचिंग प्रोग्राम को पूरी तरह फ्री रखा गया है. जिसे सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों के टीचर आसानी से कर सकेंगे. ये ट्रेनिंग पूरी तरह ऑनलाइन होगी.

यह भी पढ़ें: कनफ्यूज न हों, CBSE ने किया साफ, 10वीं-12वीं के 29 मेन एग्जाम होंगे

बता दें कि इस ट्रेनिंग में हर ऑनलाइन ट्रेनिंग सत्र 1 घंटे के लिए होगा. ये ट्रेनिंग प्रोग्राम सभी के लिए बिलकुल मुफ्त है और इसमें शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को ई-सर्टिफिकेट दिया जाएगा. पांच सत्रों में भाग लेने को 1 दिन की ट्रेनिंग के बराबर माना जाएगा. सीबीएसई ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर मई महीने का शेड्यूल जारी किया है. इसके साथ ही इस ट्रेनिंग में शामिल होने की गाइडलाइन्स भी जारी की हैं.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

मानव संसाधन विकास मंत्री ने मंगलवार को वेबिनार में देशभर के तमाम स्टूडेंट्स से बात की और शिक्षा से संबंधित उनके तमाम सवालों के जवाब भी दिए. वेबिनार के दौरान उन्होंने ये भी बताया कि सीबीएसई (CBSE) नए शैक्षणिक सत्र के लिए समय के नुकसान का आकलन करेगा और परीक्षा के प्रेशर को कम करने के लिए सिलेबस को कम करने के सुझाव देगा. बोर्ड की पाठ्यक्रम समिति ने पहले ही सिलेबस कम करने का काम शुरू कर दिया है. मानव संसाधन विकास मंत्री ने इस दौरान प्रतियोगी परीक्षाओं की तारीख की भी घोषणा की.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100