भोपाल। CCA के समर्थन करने पर मध्यप्रदेश के पिपरिया बसपा विधायक रमाबाई परिहार पर चला निलंबन का चाबुक। बहुजन समाजवादी पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कहा कि पार्टी का अनुशासन तोडऩे वाले को बक्सा नहीं जाऐगा जाए कोई हो। उन्होंने कहा कि पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में आने पर भी रोक लगा दी गयी है। आप को बता दे कि नागरिक संशोधन बिल को पार्टी ने विभाजनकारी और असंवैधानिक बताकर इसका तीव्र विरोध किया था। संसंद में विरोध में वोट किया और इसको वापस लेने के राष्ट्रपति को भी ज्ञापन दिया । विधायक रमाबाई परिहार को इससे पहले कई भी पार्टी लाइन पर चलने की चेतावनी दी गयी है।