इंदौर -इंडिया की जीत पर इंदौर के राजबाडा पर बड़ी संख्या में पहुंचे क्रिकेट प्रेमी जमकर मनाय जश्न , इस दौरान इंदौर के राजवाड़ा पर आतिशबाजी और देशभक्ति गीतों पर जमकर क्रिकेट प्रेमियों ने बनाया जश्न।देर रात इंदौर के राजबाड़ा पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी जीत का जश्न मनाने पहुंचे।