Tuesday, December 24, 2024
HomestatesChhattisgarhCG Crime: पुराने लवर के साथ मिलकर गर्लफ्रेंड ने रची साचिश, लव...

CG Crime: पुराने लवर के साथ मिलकर गर्लफ्रेंड ने रची साचिश, लव ट्रायंगल में गई शादीशुदा आशिक की जान

HARPAL SINGH KHUNTE 

रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के जूट मिल इलाके में 2 दिन पहले युवा का शव मिला था. अब इस मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बताया कि लव ट्रायंगल के चक्कर में युवती और उसके आशिक ने मिलकर पहले प्रेमी की हत्या कर दी. हत्या को हादसा बताने की नीयत से शव को सड़क किनारे फेंक दिया फिर लगातार गुमराह करते रहे. जब मामले की जांच की तो पता चला कि मृतक और आरोपी महिला दोनों एक ही कंपनी में काम करते थे. इसी दौरान उनकी मुलाकात हुई और नजदीकियां में बढ़ी. फिर दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गए.

लड़की मृतक से पीछा छुड़ाना चाहती थी, इसीलिए उसने अपने पुराने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची. 30 जून की रात मृतक को सुनसान जगह पर बुलाकर उसके साथ मारपीट की और हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया. मामले में पुलिस ने आरोपी लड़की और युवक को गिरफ्तार किया है.

क्या है पूरा मामला

पुलिस ने बताया कि 30 जून की रात शिवम मोटर्स में काम करने वाले अकाउंटेट मनीष पंडा का मोबाइल अचानक बंद हो गया. घर वापस नहीं आने पर उसके परिजनों ने जूटमिल थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.  फिर हाईवे-49 पर अमली भौना रोड के किनारे मनीष का शव मिला. घटनास्थल एक्सीडेंटल स्पॉट जैसा दिखाने का प्रयास किया गया था, लेकिन जांच दौरान हत्या का शक पुलिस को हुआ. पोस्ट मार्टम रिपोर्ट से हत्या की बात सामने आई और जूटमिल पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की. जांच टीम को कबीर चौक हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाली सरिता पटेल से मनीष पंडा के संबंध होने की जानकारी मिली.

ये भी पढ़ें: Gwalior Crime: दोस्ती में दगाबाजी, बीमार भाभी का करना था देखभाल, बदले में लूट ली अस्मत 

सरिता पटेल मनीष पंडा के साथ पूर्व में काम करती थी. सरिता पटेल ने प्रारंभिक पूछताछ में 30 जून को मनीष पंडा से मिलने की बात से साफ इनकार किया. जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज दिखाकर पूछताछ की तो उसने बताया कि पहले उसने मनीष को सोशल मीडिया पर कॉल किया. फिर घर के पास मिलने बुलाया था. आरोपी महिला के अनुसार मनीष के साथ उसकी दोस्ती पहले से थी. इसकी जानकारी मनीष की पत्नी को हुई और इसी बात को लेकर विवाद भी हुआ. काम के दौरान जब उसकी मनीष से नजदीकियां बढ़ने लगी तो उस पर पत्नी की तरह हक जताने लगा.फिर मनीष से दूरी बनाने लगी. उसे रास्ते से हटाने के लिए अपने पुराने प्रेमी महेंद्र पटेल से संपर्क की और पूरी बात बताई.

महेंद्र और सरिता ने मनीष पंडा को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. योजना के अनुसार 30 जून की रात सरिता ने सोशल मीडिया अकाउंट से कॉल कर मनीष को घर के पास बुलाया. फिर उसके साथ बाइक में बैठकर ट्रांसपोर्ट नगर नेशनल हाईवे 49 की ओर जाने लगी. प्लान के मुताबिक रास्ते में महेंद्र पटेल अपनी कार में मिला. रास्ते में मनीष बाइक खड़ी कर उनके साथ कार में बैठा और तीनों कच्ची सड़क की ओर निकले. रास्ते में सरिता और मनीष के बीच कहासुनी हुई. विवाद बढ़ने लगा. फिर दोनों के बीच हाथापाई होने लगी. इस बीच सरिता और महेंद्र पटेल ने मिलकर कार में रखे जैक पाना, राड से मनीष पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी. शव को सड़क किनारे फेंक कर दोनों फरार हो गए.

Tags: Chhattisgarh news, Crime News, Raigarh news


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100