भोपाल। कभी व्यापमं घोटाले के लिए बदनाम रहे मध्यप्रदेश में मेडिकल एजुकेशन में नया प्रयोग सुर्खियां बटोर रहा है। मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा के छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (सिम्स) का डीन कोई नामी गिरामी चिकित्सक नहीं एक राज्य प्रशासनिक सेवा का अफसर है।
डीन के खाली पद को भरने के लिए जबलपुर कमिश्नर ने ADM और सिम्स के नोडल अधिकारी राजेश शाही को डीन बना दिया। इस पद का प्रभार देने के लिए कमिश्नर ने सिम्स के वित्तीय और प्रशासनिक कार्यों के सुचारू संचालन का हवाला दिया है। पेशे से डॉक्टर रहे बीजेपी नेता और नागरिक आपूर्ति निगम के पूर्व अध्यक्ष डॉ हितेष वाजपेयी ने इसे “चरणदास डीन” की संज्ञा दी है। वाजपेयी ने कहा कि अब मेडिकल कॉलेज के सारे प्रोफेसर एक PMT फेल को सलाम करेंगे।
लीजिये @OfficeOfKNath जी का नया "चरणदास" ! एक SDM को मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा का डीन बना डाला! अब सारे प्रोफेसर PMT फेल को सलाम करेंगे ?@PrabhuPateria @pravindubey121 @vinay1011 @PMOIndia @drharshvardhan @SuhasBhagatBJP @ChouhanShivraj @ZeeMPCG @drnarottammisra @ANI @AIIMSBhopal pic.twitter.com/OF6xPqujgj
— Dr.Hitesh Bajpai (@drhiteshbajpai) January 14, 2020