छतरपुर। पिछले दिनों आपने कांग्रेस नेता कमल नाथ को पुलिस वालों और सरकारी कर्मचारियों, अधिकारियों को धमकाते हुए देखा होगा, लेकिन अब कांग्रेस के विधायक भी पुलिस वालों को खुलेआम धमका रहे हैं। इस बार मामला छतरपुर जिले के कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी से जुड़ा है। वाहन चेकिंग के दौरान कांग्रेस विधायक का धमकी भरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी पुलिसकर्मियों को धमकाते हुए दिख रहे हैं। कांग्रेस विधायक ने पुलिसकर्मियों को कहा कि 4 महीने बाद हमारी सरकार बनी तो सब भुला देंगे। बताया जा रहा है कि यह मामला ओरछा रोड थाना क्षेत्र का है।